जालोर. जालोर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बामनवाड़ा, बड़गांव, धानसीन, धानोल, जाखड़ी, रतनपुर, मैत्रीवाडा, गांग व सेवाड़ा जनसंपर्क किया।
लोकसभा प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि सामान्य परिवार से किसान कार्यकर्ता हूँ गरीब किसानों का दुख दर्द में जानता हूँ। गांवों के लोगों की समस्याओं को भली भांति समझता हूँ। जिससे आने वाले समय में आप सब की समस्याओं को दुर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों के साथ कुठारघात किया है किसानों का कर्ज माफी का वादा कर वादा खिलाफी की है तत्कालीन गहलोत सरकार ने हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की है जो वादे घोषणा पत्र में किए थे वे पांच साल में भी पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि जालौर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत को उतारा है और आज बड़े-बड़े वादे कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।