- बसपा प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने भी की शिरकत
जालोर. जालोर जिला मुख्यालय स्थित भगतसिंह स्टेडियम में मंगलवार को बसपा प्रत्याशी लालसिंह ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले हुई जनसभा में लालसिंह ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के सपने को पूरा करने के लिए वो लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे है।
लालसिंह ने कहा कि भाजपा ने 20 साल से बतौर सांसद यहां जीत पाई, लेकिन कोई कार्य नहीं किया। अब कांग्रेस ने भी बाहरी को यहां प्रत्याशी बनाया है। बाहर से आया हुआ जोधपुर चला जाएगा, यहां काम करने के लिए यहां का जयोड़ा ही काम आएगा। इस दौरान बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवानसिंह बाबा ने कहा कि सभी सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही है। दोनों पार्टियों ने अब तक लोगों को भ्रमित किया है। इस बार बसपा चौंकाने वाली परिणाम देगी। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी। इस दौरान हरिश्चंद्र, ओमप्रकाश, पोपटलाल समेत ने सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता सभा में उमड़े।
स्टेडियम से रैली के रूप में पहुंचे लालसिंह
लालसिंह सम्बोधन के बाद रैली के रूप में समर्थकों के साथ स्टेडियम से कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रस्तावकों के साथ जाकर बसपा का आवेदन दाखिल किया।
अब तक छह जनों ने नामांकन दाखिल किया
लोकसभा आम चुनाव-2024 की नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 4 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को लालसिंह ने बहुजन समाज पार्टी से 1 नाम निर्देशन पत्र, महेन्द्र के. चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नाम से 1 नामांकन, देवाराम ने निर्दलीय के रूप में 1 व कुपाराम ने निर्दलीय के रूप में 1 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 4 अप्रेल, 2024 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (न्यायालय कक्ष, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर) में स्वीकार किए जाएंगे। वहीं 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक यहाँ से चुनाव लड़ने के लिए 37 लोग आवेदन प्राप्त कर चुके हैं।
3 को भाजपा प्रत्याशी भरेंगे आवेदन
भाजपा प्रत्याशी 3 अप्रैल बुधवार को अपना नामांकन पेश करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रभुलाल सैनी भी उपस्थित होंगे। भाजपा की जनसभा भी भगतसिंह स्टेडियम में होगी।