जालोर. जालोर संसदीय सीट से बसपा के प्रत्याशी लालसिंह राठौड़ (धानपुर) मंगलवार 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले जिला मुख्यालय पर भगतसिंह स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जनसभा में बड़ी संख्या में समर्थकों को एकत्रित करने के लिए लालसिंह की टीमें लगी हुई है। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों की नजरें इस नामांकन सभा पर टिकी हुई है।
कांग्रेस से बागी होकर बने बसपा के उम्मीदवार
लालसिंह राठौड़ ने कांग्रेस से दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस कारण लालसिंह ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर बसपा ज्वाइन कर ली और टिकट लेकर जालोर संसदीय सीट से मैदान में उतर गए हैं। लालसिंह के बसपा से मैदान में होने के चलते दोनों पार्टियों के वोटबैंक में सेंधमारी की आशंका है। अब दोनों पार्टियों की ओर से कोशिश की जा रही है कि वो अपने वोट को सुरक्षित रख पाए।
दूरस्थ इलाकों से आएंगे समर्थक
बसपा की नामांकन सभा में संसदीय क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों से भी समर्थकों के आने की उम्मीद है। इसके लिए लालसिंह स्वयं टीमें बनाकर काम में लगे हुए हैं। ताकि बड़ी संख्या के जरिये त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा किया जा सके और दोनों पार्टियों पर प्रेशर बन सके।
पूर्व मुख्यमंत्री की नजर लालसिंह पर
लालसिंह कांग्रेस के नेता रहे है। इन्हें सचिन पायलट गुट से माना जाता रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जालोर संसदीय सीट पर कांग्रेस से उम्मीदवार है। ऐसे में बसपा से लालसिंह के खड़ा होने से बसपा के वोटबैंक पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी नजर बनी हुई है। लिहाजा नामांकन सभा पर गहलोत भी निगाहें जमाकर बैठे हैं।