DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

मारवाड़ मेरी कर्म भूमि, मैंने जोधपुर में काम कराया, वैभव जालोर-सिरोही में काम करेंगे – अशोक गहलोत

सिरोही / जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में रविवार को रेवदर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेसजनों ने हुंकार भरी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से वे तीन बार मुख्यमंत्री बने, 36 कौमों का प्यार उन्हें मिला और जनता ने सब कुछ दिया। गहलोत ने कहा कि यह चुनाव वैभव का ही नहीं आपका भी है। इस बार सभी कौम कांग्रेस के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगी और सिरोही को तरक्की के रास्ते पर लाएंगी।

विज्ञापन

 

Advertisement

गहलोत ने कहा कि उनकी कर्मभूमि मारवाड़ रही है। पहले जोधपुर का खूब विकास कराया, अब जालोर-सिरोही की बारी है। जालोर-सिरोही अब पिछड़ा नहीं रहेगा, इसका संकल्प वैभव ने लिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि वैभव को आपका आशीर्वाद मिलेगा। हम सभी कांग्रेसीजन मिलकर जालोर-सिरोही का पूर्ण विकास करेंगे, ऐसा हमारा लक्ष्य है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना में दिया। यह पूरी दुनिया में एक मॉडल बना। उन्होंने कहा कि जालोर-सिरोही के लोगों के लिए प्रकोष्ठ खोलेंगे। जनता किसी सुझाव को देना चाहे तो उसका स्वागत है।

जनता मन बना चुकी है, भाजपा को हराना है- वैभव गहलोत

वैभव गहलोत ने कहा कि 20 साल से भाजपा का सांसद होने के बावजूद क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। 20 साल भाजपा के विधायक रहे जगसीराम कोली ने भी कुछ काम नहीं कराए। कांग्रेस सरकार ने रेवदर में कृषि मंडी बनाने, जीएसएस खुलवाने, पुल बनवाने का निर्णय किया, बड़ी संख्या में सड़कों का डामरीकरण कराया गया। लेकिन भाजपा ने आते ही यहां का बस डिपो भी बंद करा दिया। अब जनता मन बना चुकी है कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर काम करेगी और भाजपा को हराएगी। वैभव ने कहा कि वह 4 अप्रैल को नामांकन भरने जाएंगे। उनका प्रयास रहेगा कि आबू रोड हवाई पट्‌टी से नियमित उड़ानें शुरू कराएं। सम्मेलन में साथ चल रहे सुरेश मुनि ने भी वैभव गहलोत को जीत का आशीर्वाद दिया।

Advertisement
यहां की जनता को वैभव जैसे जुझारू नेता की जरूरत- नीरज डांगी

कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कार्य रुक न सकें, इसके लिए संसद में वैभव गहलोत जैसे युवा और जुझारू नेता की जरूरत है। सम्मेलन को रेवदर विधायक मोतीलाल कोली, कांग्रेस सिरोही जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, लीलाराम गरासिया, जालोर लोकसभा प्रभारी हेमसिंह शेखावत सहित विभिन्न कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
अंबाजी माता के दर्शन कर वैभव ने क्षेत्र वासियों की तरक्की की कामना की

वैभव गहलोत शनिवार को आबू रोड पहुंचे और प्राचीन अंबाजी माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों की तरक्की की कामना की। नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर वैभव ने भी महिलाओं, युवाओं से संवाद किया।

Advertisement

Related posts

आपके बीच में रहकर काम कौन करेगा, एक तरफ एसी कमरों में बैठने वाला या फिर धरातल पर काम करने वाला – लुंबाराम चौधरी

ddtnews

सीएमएचओ ने सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर फार्म एफ निर्धारित अवधि में भरने के दिये निर्देश

ddtnews

पाराशर के विरुद्ध पत्र लिखकर अनुशासनहीनता करना मंजू मेघवाल को पड़ा भारी, रामलाल की सेहत आड़े आई

ddtnews

भाजपा कोर कमेटी की बैठक, गहलोत सरकार को सदन से सड़क तक घेरने की रणनीति पर होगा मंथन

ddtnews

भांडवपुर के कुण्डलपुर नगरी में वीर प्रभु के जन्मोत्सव पर छाई खुशियां

ddtnews

जिला कलक्टर ने भरूडी में आयोजित फॉलोअप कैंप का औचक निरीक्षण किया

ddtnews

Leave a Comment