DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

पीसीसी सदस्य सोमाभाई सरगरा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा

  • पार्टी में बार बार अनदेखी से आहत हुए सोमाभाई सरगरा

जालोर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के चुनाव मैदान में होते हुए भी जालोर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है।

भाद्राजून ब्लॉक से पीसीसी सदस्य व वरिष्ठ नेता सोमाभाई सरगरा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। शनिवार को जयपुर में सोमाभाई ने भाजपा ज्वाइन की है। जानकारी में सामने आया है कि सोमाभाई ने कांग्रेस पार्टी में बार बार अनदेखी करने से आहत होकर पार्टी छोड़ी है।

Advertisement
जिला कांग्रेस के टॉप दस नेताओं में शामिल थे सोमाभाई

सोमाभाई सरगरा अनुसूचित जाति वर्ग से है, जिनका मूल वोटबैंक कांग्रेस समर्थित रहा है। इसे देखते हुए कांग्रेस में सोमाभाई का भी कद बढ़ाया था। जालोर जिला कांग्रेस में टॉप दस नेताओं में सोमाभाई भी शामिल थे। जिले में पांच विधानसभा सीटों में से हर ब्लॉक से कांग्रेस एक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल करती है। डेढ़ वर्ष पहले हर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी(विधायक) के साथ एक अन्य को भी पीसीसी सदस्य बनाया गया था। जिसमें सोमाभाई सरगरा को आहोर विधानसभा सीट से भाद्राजून ब्लॉक से पीसीसी सदस्य बनाकर उनका कद बढ़ाया था। अब सोमाभाई के भाजपा में जाने से कांग्रेस को इस वर्ग से नुकसान होने की आशंका रहेगी।

विज्ञापन
जहां काँग्रेस हारी, वहां स्थिति संकट में

जालोर-सांचौर जिले की पांच सीटों में से 2023 के चुनाव में रानीवाड़ा व भीनमाल को छोड़कर शेष तीनों सीट कांग्रेस हार गई। इन तीनों सीटों पर आज कांग्रेस मुश्किल में है। तीनों सीटों में एक एक पीसीसी सदस्य ही रह है। सांचौर सीट से डॉ शमशेर अली के निर्दलीय चुनाव लड़ने से एक पीसीसी सदस्य तब बाहर हो गया था। वहीं जालोर सीट के सायला ब्लॉक से पीसीसी सदस्य बनी पूर्व प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने निर्दलीय का सहयोग किया, जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया। अब आहोर सीट के भाद्राजून ब्लॉक से सोमाभाई के पार्टी छोड़कर जाने से कांग्रेस के लिए संकट बढ़ गया है। वहीं जहां कांग्रेस जीती, वहां अभी स्थिति ठीक है। भीनमाल सीट के भीनमाल से डॉ समरजीतसिंह व बागोड़ा से उमसिंह चांदराई पीसीसी सदस्य है। इसी प्रकार रानीवाड़ा से रतन देवासी व जसवंतपुरा ब्लॉक से मोडाराम भील पीसीसी सदस्य है।

Advertisement
विज्ञापन
सोमाभाई ने सम्मेलन कर दिखाई थी ताकत

विधानसभा चुनाव से पहले सोमाभाई सरगरा ने भी बागरा में सम्मेलन आयोजित कर सरगरा समाज को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की थी। उनका कहना था कि प्रदेश में अनुसूचित जाति की रिजर्व सीटों में से केवल एक सीट पर ही समाज के प्रतिनिधि को मौका देना चाहिए। हालांकि वे स्वयं जालोर सीट से भी दावेदारी जता रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनको चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया। इस कारण अब लोकसभा चुनाव में मौका देख भाजपा ज्वाइन की है।

Advertisement

Related posts

आहोर सीट पर अनभिज्ञ चेहरे की चर्चा, एक बार फिर भाजपा के सामने समर्पण करने जा रही है कांग्रेस

ddtnews

रेलवे डीआरएम को ज्ञापन देकर नया नारणावास-धानपुर मार्ग पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की

ddtnews

वैभव ने किया जनसम्पर्क, बोले- जालोर को लाएंगे तरक्की की राह पर

ddtnews

जालोर में कांग्रेसजनों ने गायों को गुड़ और चारा खिलाकर मनाया पाराशर का जन्मदिन

ddtnews

जातीय समीकरणों में उलझी भाजपा भीनमाल में डॉ भूपेंद्र चौधरी पर भी कर रही है विचार

ddtnews

राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

ddtnews

Leave a Comment