जालोर. गर्मी हर तरफ सितम ढा रही पानी के लिए पशु पक्षी तरस रहे है इन बेजुबानों को बचाने के लिए शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ ने पक्षी बचाओ एक अभियान चलाकर पक्षियों के लिए परिंड़े लगाने का कार्य किया जा रहा है ताकि पक्षियों की हलकतर हो सके।

नारणावास व नया नारणावास में गर्मी के मौसम में को देखते हुए जगह जगह पक्षियों को पेयजल उपलब्ध करवाने को लेकर मिट्टी के परिंडे लगाए ताकि गर्मियों में बेजुबान पक्षियों को ठंडा पानी पीने को मिल सके।नारणावास के रूप सिंह राठौड़ के सानिध्य एवं देख रेख में नारणावास व नया नारणावास में पक्षी बचाओ अभियान चला कर बड़ी संख्या में परिंडे लगाएं जा रहे है । ग्रामीणों को परिंडे रूप सिंह जी राठौड़ द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है । ग्रामीण भी उत्साह से अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थानो पर भी परिंडे लगा रहे हैं ताकि जगह जगह पानी उपलब्ध हो सके।

रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि प्रथम चरण में 111 मिट्टी के परिंडे लगाए गए ताकि जगह जगह गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को ठंडा पीने के लिए पानी आसानी से मिल सकेगा। मिट्टी के परिंडे लगाने से गर्मियों के मौसम में ठंडा पानी मिलेगा जिससे छोटे पक्षियों को राहत मिलेगी।