जालोर. रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा को अगले रोटरी सत्र 2024-25 के लिए असिस्टेंट गवर्नर चुना गया हैं।क्लब सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर ने अगले सत्र के लिये डिस्ट्रिक्ट टीम की घोषणा की हैं। प्रांतपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए असिस्टेंट गवर्नर मनोनीत किया गया हैं।
जिसके अन्तर्गत डॉ.ओझा आरआईडी 3055 के पश्चिमी राजस्थान जोन-14 के रोटरी क्लब जालोर, आहोर,सांचौर, रानीवाड़ा,भीनमाल सहित क्लब्स के असिस्टेंट गवर्नर के रूप में कार्य सँभालेंगे।रोटरी सत्र के वर्षभर चलने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाना एवं विभिन्न योजनाओं को प्रांतपाल तक पहुँचाकर इसका लाभ विभिन्न रोटरी क्लब्स तक पहुँचाने में असिस्टेंट गवर्नर की डिस्ट्रिक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं।इस मौके पर डॉ.पवन ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नामित रोटरी क्लबों के बीच प्रांतपाल के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर क्लब नेतृत्व योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए इनका मार्गदर्शन करना,सदस्यता विकास और प्रतिधारण के साथ रोटरी फाउंडेशन से संबंधित क्लब लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए क्लबों की मॉनिटरिंग कर प्रेरित करने के साथ प्रभावी सामुदायिक और अंतर्राष्ट्रीय सेवा परियोजनाओं पर शोध में क्लबों की सहायता करना इनका मुख्य लक्ष्य रहेगा।
गौरतलब है कि डॉ ओझा को रोटरी क्लब अध्यक्ष के रूप में श्रेष्ठ एवं सराहनीय सामुदायिक जनसेवा के कार्यों के लिए इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं ज़िला कलेक्टर निशांत जैन द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था ।इनकी नियुक्ति पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार,डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलिया,सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत्,सचिव संजय कुमार,महेंद्र मूणोत,डूँगरसिंह मंडलावत,पुरुषोत्तम पोमल,परमानंद भट्ट,रमेश जैन,रामेश्वर गोयल,सपना बजाज,डॉ.मदनसिंह राठौड़,डॉ.प्रकाश बिश्नोई,डॉ.लोकेश मेहरवाल,सीए नितिन सोलंकी,मानवेंद्रसिंह राजपुरोहित,जीशान अली,नरेश देवड़ा,उत्तम गहलोत,मंजु चौधरी,विनीता ओझा,चेतना श्रीमाली शैलजा माथुर,नीरा माथुर,दिनेश सुन्देशा,कार्तिक दवे ,दिव्यप्रकाश गोयल सहित रोटरी क्लब जालोर के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताया।