DDT News
अपराधजालोर

भरूड़ी गांव में हुई 85 लाख रुपए एवं 700 ग्राम सोने की चोरी का पर्दाफाश, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • चोरी किये गये नकद रुपए एवं सोने चांदी के गहनों की बरामदगी के प्रयास जारी

जालोर. जालोर जिले के रामसीन थाना क्षेत्र के भरुड़ी गांव में वर्ष 2023 को हुई करीब 85 लाख रुपए व सोने चांदी की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। साथ ही 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जिले में नकबजनी व चोरी की अनट्रेस घटनाओं का पर्दाफाश करने के निर्देश पर एएसपी रामेश्वरलाल एवं भीनमाल वृत्ताधिकारी अन्नराज राजपुरोहित के निकटतम पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर मय थाना रामसीन जाब्ता एवं डीएसटी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक बलदेवराम उप निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा प्रयास करते हुए घटना का पर्दाफाश किया। इसमें गांव भरूड़ी में एक विधवा के घर में दिनांक 20 सितंबर 2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा 85 लाख रूपये नकद एवं 700 ग्राम सोने के गहने व चांदी के गहनों की चोरी हुई थी। इस मामले में पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की नकदी एवं सोने चांदी के गहनो की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

जमीन खरीदने घर लाये थे पैसे

21 सितंबर 2023 को पुलिस थाना रामसीन क्षेत्र में भरूडी गाँव में स्व. अमरसिंह की पत्नी कैलाश कंवर के मकान में से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा 2 दिन पूर्व जमीन खरीदने के लिए लाये हुए 85 लाख रूपये तथा कैलाश कंवर तथा उसकी पुत्री दीपिका के करीब 700 ग्राम सोने के गहने व चांदी के गहने चोरी कर ले जाने पर पुलिस थाना रामसीन में मामला दर्ज करवाया गया।

Advertisement
इस तरह से वारदात को दिया अंजाम, तरीका वारदात प्रकरण में

मामले में आरोपी राजु मेघवाल पुत्र लसाराम मेघवाल निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल, जो पीड़िता कैलाश कंवर का विश्वास पात्र होकर उनके कुएं पर खेतीबाड़ी करता है, पीड़िता का एक पुत्र बीमार होकर कोमा में है। आरोपी राजु मेघवाल के द्वारा ही पीड़िता के पैसे बैंक में जमा करवाने एवं घरेलू सामान लाने का कार्य करता था, राजु मेघवाल को पीड़िता कैलाश कंवर के जमीन बेचान की बड़ी रकम एवं सोने के जेवरात को जानकारी होने से राजु उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राव निवासी दासपा से कर नकबजनी की योजना बनाई तो राजु उर्फ राजेन्द्रसिंह राव ने सद्दाम हुसैन के साथ कैलाश कंवर की पुत्री की शादी के रोज चोरी करने की योजना बनायी थी, मगर कैलाश कंवर के पति की मृत्यु हो जाने के कारण पुत्री की शादी नियत तारीख को नहीं होने पर घटना को अंजाम नहीं दे पाये। सितम्बर 2023 में राजु राव, राजु मेघवाल में घटनास्थल की रेकी की तथा उसके पश्चात् राजु राव ने उसके जानकार मीठालाल उर्फ मुकेश व पारसमल को ग्राम भरूडी बुलाकर मकान की रेकी करवाई। आरोपी मुकेश माली ने अपने जानकार राजु उर्फ रामसाजीवन विश्वकर्मा निवासी (युपी) को घटना में सहयोग हेतु बुलाया एवं दिनांक 20 सितंबर 2023 की रात्रि में सभी आरोपीगणो द्वारा मकान की चार दिवारी के ऊपर से मकान की परिधि में प्रवेश कर 85 लाख रूपये नकद एवं 700 ग्राम सोने के गहने तथा चांदी के गहनों की चोरी कर सहयोगी आरोपी सद्दाम हुसैन को आरोपी राजु राव के द्वारा फोन कर घासेड़ी नदी के ब्रीज पर बुलाया एवं पूल के नीचे बैठकर चोरी के माल का बंटवारा किया गया। आरोपी सदाम हुसेन ने घटनास्थल से चुराये जैवरात को गलाकर ठिकाने लगाने में आरोपी साहिद का सहयोग लिया गया जो सदाम हुसेन के रिस्ते में साहिद बहिन का बेटा (भानजा) लगता है।

विज्ञापन
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1.सद्दाम हुसैन पुत्र गुलाब खां बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल जिला जालोर। (पूर्व में धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज),

Advertisement

2. राजुराम पुत्र लसाराम मेघवाल निवासी कुशलापुरा थाना भीनमाल,

3. राजुसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र मोहनसिंह राव उम्र 30 साल निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर, (भरूच गुजरात व आन्ध्र प्रदेश में चोरी के प्रकरण दर्ज)

Advertisement

4. पारसमल पुत्र मूलाजी जाति माली उम्र 36 साल निवासी वराडा पुलिस थाना बरलुट जिला सिरोही। (पूर्व में धोखाधड़ी के 5 प्रकरण दर्ज)

5. राजु उर्फ रामसाजीवन विश्वकर्मा पुत्र रामसबत विश्वकर्मा बढई उम्र 31 साल पैशा फर्नीचर बनाना निवासी फाटरवा पुलिस थाना दलदरा जिला सिद्धार्थ नगर (युपी) हाल आरके नंबर मकान नंबर 24 गडखोल पाटिया अंकलेश्वर पुलिस थाना अंकलेश्वर रूरल जिला भरूच (गुजरात) (पुलिस थाना अंकलेश्वर गुजरात में चोरी का एक प्रकरण दर्ज)

Advertisement

6. मीठालाल उर्फ मुकेश पुत्र तेजाराम माली निवासी पाडीव पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही। (आन्ध्र प्रदेश में खमम, भीमावारम, तनकु व अहमदाबाद शहर एवं भरूच में चोरी के 7 प्रकरण दर्ज)

7. साहिद पुत्र करामत अली जाति बागवान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी लालगढ़ रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 लाल खां की बाडी बीकानेर पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद जिला बीकानेर

Advertisement
विज्ञापन
गांवों में करते रैकी

आरोपी राजेन्द्रसिंह उर्फ राजु राव, मीठालाल उर्फ मुकेश माली, पारसमल माली, राजु उर्फ रामसाजीवन विश्वकर्मा दिन के समय गांवों मकानो की रेकी कर रात्रि में चोरी की वारदात करते है एवं माल का बंटवारा कर महाराष्ट्र व आन्ध्र प्रदेश के बड़े शहरों में जाकर चोरीशुदा माल को बेचकर होटलों व बीयर बार में अयासी जीवन यापन करते है। रूपये खत्म होने पर अन्य चोरियां करते है। आरोपी सद्दाम हुसेन आम जनता को गुमराह कर फर्जी दस्तावेजात के मार्फत आम लोगों को जमीन बताकर उक्त जमीन का वैचान सौदा कर धोखाधडी पूर्वक लाखों रूपये हडपना एवं राजु राव व अन्य लोगों गांवों के चोरी करवाकर चोरी का माल प्राप्त कर करता है। पुलिस टीम जिसने घटना को ट्रेस आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई-

1- कमल किशोर निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन। (टीम प्रभारी)

Advertisement

2. बलदेवराम उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर।

3. अमरसिंह सउनि पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

4. बाबुलाल हैडकानि 197 डीएसटी टीम जालोर।

5. ओमकारसिंह कानि 329 डीएसटी टीम जालोर।

Advertisement

6. रमेश कानि 490 डीएसटी टीम जालोर।

7. मदनलाल कानि 1031 पुलिस थाना सायला। (विशेष योगदान)

Advertisement

8. रामनिवास कानि 287 पुलिस थाना रामसीन।

9. ओमप्रकाश कानि 79 पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

10. सुरेन्द्र कासनिया कानि 1004 पुलिस थाना रामसीन। 10. गोपाराम कानि 297 पुलिस थाना रामसीन।

11. रियाज खांन कानि 77 पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

12. राकेश कुमार ड्राईवर कानि 294 सी.ओ. कार्यालय भीनमाल।

13. गोपीलाल कानि 549 सी.ओ. कार्यालय भीनमाल।

Advertisement

14 . किशनलाल कानि 722 डी.सी.आर.बी जालोर। (तकनीकी सहायक)

15. त्रिलोक सिंह कानि 869 डी.सी.आर.बी जालोर। (तकनीकी सहायक)

Advertisement

16. रामलाल कानि 243 पुलिस थाना भीनमाल।

17. पूनमाराम हैडकानि 226 पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

18. भैराराम कानि 895 पुलिस थाना रामसीन।

19. भैरूसिंह ड्राईवर कानि 699 पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

20. गोपाल कानि 188 पुलिस थाना रामसीन।

Advertisement

Related posts

टिड्डी के आशंकित प्रकोप की पुष्टि के लिए संयुक्त टीम ने मोरसीम ग्राम का भ्रमण कर किया सर्वे, नहीं मिले टिड्डी प्रकोप के प्रमाण

ddtnews

गर्मियों में जल संकट से निपटने के लिए अग्रेसिव मोड में आया जालोर का जलदाय विभाग, जानिए, कैसी है पेयजल व्यवस्था

ddtnews

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जबरो जालोर फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी आयोजित

ddtnews

मेडिकल स्टोर्स पर एनडीपीएस घटक युक्त दवाइयां विक्रय करने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर 15 मेडिकल फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्र अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित

ddtnews

तेजाराम सोलंकी बने माली समाज सेवा संस्थान जालोर के जिलाध्यक्ष

ddtnews

जालोर विधानसभा की सीट सबसे अधिक मतों से भाजपा जीतेगी – विधायक चावड़ा

ddtnews

Leave a Comment