DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सिन्धल राजपूत समाज की बैठक में समाज सुधार का प्रस्ताव पारित 

जालोर. नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित जागनाथ महादेव मठ में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जागनाथ महादेव मठ के महंत महेंद्र भारती व गुरु भाई विष्णु भारती के पावन सानिध्य में एवं रूप सिंह राठौड़ नारणावास की अध्यक्षता में छोटी सिन्धलावटी के 09 गांव नारणावास, धवला, धानपुर, बागरा, महेशपुरा, देवदा, भागली-सिन्धलान, डूडसी व सिवणा के सिन्धल राजपूत समाज की बैठक में समाज सुधार के प्रस्ताव पारित कर समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन

बैठक में गहनता से विचार विमर्श कर ग्रामवार प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर समाज मे फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए निम्नलिखित निर्णय प्रस्ताव सर्वसम्मान में पारित किये गए जिसमे सामाजिक कार्यक्रम (विवाह, मुर्त्यु, ढूढोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम ) में अफीम, डोडा, अफीम दुध पूर्णयता प्रतिबन्धित किया गया। शादी समारोह में डीजे के साथ बन्दोली, मेहंदी एवं हल्दी रस्म पूर्णत: प्रतिबन्धित किया किया। लड़की के विवाह पर मांस-मटन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया । लड़की के विवाह में बारातियों के साथ छोटी सिन्धलावटी के 09 गाव के सिन्धल राजपूत शराब का सेवन नहीं करेंगे।शादियों में (बारात आने व जाने ) में प्रजोन के दौरान 21 थालो से अधिक थाल प्रतिबंधित किये गए। बहन, भुआसा,जीजा, फूफाजी के मृत्यु पर मेल लास्ट दिन ही रखी जाएगी (बैठना उठाये जब- आये तब ) मृत्यु के दौरान मेल एवं गंगा प्रसादी एक साथ बारहवें दिन ही रखा जाएगा। मृत्यु के मोके बहन –बेटियों के रंगीन ओरणा बारहवें दिन ही ओढाया जाएगा तथा कुटुम्बी भाइयों को बारहवें के बाद आने जाने की छूट रहेगी ।

Advertisement
विज्ञापन

उपरोक्त प्रस्तावों का अगर कोई भाई बंधू उल्लघंन करता है तो वहा पर कोई समाज बंधू नहीं जाएगा । इन निर्णयों से समाज मे फैली कुरीतिया समाप्त हो जाएगी जिससे समाज मे अच्छाई का नया सन्देश जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में 9 गांवो के सिन्धल राजपूत सम्माज बन्धु मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

चातुर्मास सेवा समिति ने पीर गंगानाथ महाराज का किया बहुमान

ddtnews

घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भले आदमी को मिलेंगे 10 हजार

ddtnews

तासखाना बावड़ी में कूदा व्यक्ति, देर शाम तक गोताखोर कर रहे ढूंढने का प्रयास

ddtnews

सांचौर में पुलिस ने 14 करोड़ रुपए की 6 किलो 870 ग्राम कोडीन जब्त की

ddtnews

महिला सम्मान एवं बचत पत्र योजना को लेकर जालोर में अभियान शुरू

ddtnews

अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभांवित करें-संभागीय आयुक्त

ddtnews

Leave a Comment