देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान महासभा वंश सुथार के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित समाजबंधुओं की मौजूदगी में बोडों पट्टा समिति के विश्वकर्मा मंदिर सियाणा के प्रांगण में बैठक आयोजित हुई।
महासभा के सचिव बाबूलाल सुथार ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हरिलाल विश्वकर्मा बाली ने की। बैठक में महासभा के स्थायी गठन, सामाजिक एकता एवं एकरूपता, शैक्षणिक विकास, जरूरतमंद समाजबंधुओं की सहायता आदि विषयों पर चर्चा कर निर्णय किए गए। महासभा के आगामी महा-सम्मेलन के आयोजन एवं एजेंडे पर विचार-विमर्श कर वंश सुथार समाज के सभी परगनों एवं विश्वकर्मा मंदिर कमेटियों से सुझाव आमंत्रित किये गये।
विश्वकर्मा युवा मंडल संस्थान ढंढार पट्टी के अध्यक्ष जोराराम सुथार व सचिव संपतलाल सुथार ने बताया कि महासभा की आगामी बैठक विश्वकर्मा मंदिर बागरा में आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक में सियाणा कमेटी की अध्यक्षता करते हुए मांगीलाल सुथार ने सभी पधारे हुए समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमोद कुमार सियाणा, डूंगाराम सुथार बागरा, दीपक ओडवाडा, मांगीलाल सुमेरपुर, राकेश कोलीवाडा, हंसाराम मांडाणी, रामलाल रानी, के सी मिस्त्री अहमदाबाद, जसराज सुथार बागरा, जीवराज जसवंतपुरा, जेपाराम नून, गणेश जैतपुरा, हस्तीमल नून, कालूराम थूर, नारायण जावाल, पवन सुथार, फूलाराम सिलदर, कुशल सुथार आहोर, घीसूलाल खिमेल समेत कई समाजबंधुओं ने मौजूद रहकर विचार व्यक्त किये एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों में स्थित विश्वकर्मा कमेटी पूना, मुंबई, बैंगलोर, वापी, अहमदाबाद, सूरत, बाटवा, आहोर, सिरोही, सरूपगंज, पिंडवाड़ा, पाथावाडा, हरजी, मण्डार के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।