जालोर. जालोर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी व चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो चांदी व 4 लाख 12 हजार रुपये बरामद किए हैं।
कोतवाल जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गठित टीम द्वारा रविवार 17 मार्च 2024 को शातिर नकबजन व हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ गुंगा पुत्र जगदीश माली निवासी ताशखाना बावडी हाल एफसीआई जालोर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी किशन उर्फ गुंगा ने जालोर शहर की कई जगह नकबजनी व चोरी करना कबूल किया है। आरोपी किशन उर्फ गंगा को 08 मार्च 2024 तथा 01 मार्च 2024 व 06 मार्च 2024 की घटनाओं के मामलों में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कुल 4 लाख 12 हजार रूपये नगद व करीब 2 किलो चादी के जेवरात व सोने के गहने बरामद किये। इस मामले में सहअभियुक्त चिन्दुसिंह उर्फ गोरधनसिंह पुत्र मालमसिंह राजपुत निवासी रेल्वे स्टेशन जालोर बाद घटना फरार है, जिसकी तलाश जारी है।