DDT News
अपराधजालोरबागरा

बागरा पुलिस ने नकली नोट बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आरोपी 27 हजार 500 रुपये बाजार में चला चुके

  • 20 हजार 500 रूपये की नकली मुद्रा बरामद

जालोर. जालोर जिले की बागरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट रखने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 20 हजार 500 रुपये की नकली मुद्रा बरामद की गई है।

जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि बागरा थाना हल्का में नकली मुद्रा होने की सूचना पर बागरा थानाधिकारी जीतसिंह मय टीम द्वारा 16 मार्च 2024 को नाकाबन्दी की गई। इस दौरान बाकरा गांव के पास दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर संदिग्ध अवस्था में मिले। जिनकी पहचान सिणधरी निवासी सरूपाराम पुत्र चौखाराम जाट व निम्बली निवासी खेताराम पुत्र सवाईराम जाट के रूप में हुई। उक्त दोनो की तलाशी ली गई तो जिनके पास 500-500 के कुल 41 नकली नोट कुल रकम 20,500/- नकली मुद्रा होना पाई गई। जिस पर उक्त दोनों को गिरफ्तार कर नकली मुद्रा व मोटरसाईकिल बरामद की गई।

Advertisement
तस्दीक पर और हुई बरामदगी

दोनों से पूछताछ करने पर नकली मुद्रा राउराम जाट निवासी एड सिणधरी से प्राप्त करना बताया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोतरा को हालात अवगत करवाने पर उनके द्वारा गठित टीम द्वारा राउराम को दस्तयाब कर उसके कब्जे से कुल 104 नकली 500-500 रूपाये के नोट कुल रकम 52 हजार रुपये- नकली मुद्रा बरामद की जाकर पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के विरुद्ध जिला जालौर का नोडल पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण संख्या 124/2024 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489ई भादस में दर्ज करवाकर अनुसंधान शुरू किया है।

विज्ञापन

जिला पुलिस की विशेष अपील जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आमजन से अपील है कि उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों सरूपाराम व खेताराम द्वारा कुल 48,000/- रूपये नकली मुद्रा प्राप्त की थी, जो बरामद नकली मुद्रा के अलावा आरोपियों ने नकली नोटो को अलग-अलग दुकानों व लोगों को प्रचलन में दे दिये थे, यदि किसी आमजन के पास इस प्रकार का 500/- का कोई नकली नोट प्राप्त होता है, जिसमें कागज हल्का हो या उसमें सिक्योरिटी थ्रेड, वाटरमार्क नहीं हो या देखने में नकली लगता हो तो उसे चैक करे व अविलम्ब जिला पुलिस जालौर को सूचित करावे ताकि नकली मुद्रा बाजार में चलन से पूर्णतया रोकी जा सके।

Advertisement
विज्ञापन

Related posts

सांचौर नया जिला, 459 राजस्व गांव हुए शामिल, जालोर में बचे 376 गांव

ddtnews

जालोर में दलाल (पत्रकार प्राईवेट व्यक्ति) 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

विधानसभा चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत .05 बढ़कर 69.77 पहुंचा, आहोर, भीनमाल व सांचौर में वोटिंग घटी, जालोर- रानीवाड़ा में बढ़त

ddtnews

दक्षिणी राजस्थान में दोनों कानों का एक साथ पहला कॉकलियर इम्प्लान्ट का सफल ऑपरेशन

ddtnews

मोबाइल पाकर खुश हुई महिलाएं

ddtnews

जालोर कलक्टर गावंडे अचानक पहुंचे अस्पताल, मरीजों से ली जानकारी, साफ-सफाई को लेकर दिए सख्त निर्देश

ddtnews

Leave a Comment