- विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का मोमेंटों देकर किया सम्मान
जालोर। जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित पेंशनर समाज भवन में शनिवार को अधिवक्ता परिषद जालोर इकाई की ओर से महिला दिवस सप्ताह के तहत मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता परिषद के प्रांतीय मंत्री श्याम पालीवाल थे, जबकि अतिथि के रुप में जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे, राष्ट्रीय सेविका समिति की प्रांतीय पदाधिकारी नीलम बहन, डॉ. सारिका चौपड़ा और परिषद के सह जिला संयोजक ललित खत्री, परिषद की जोधपुर हाईकोर्ट इकाई के मुकेश रावल उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक अश्विन राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं वंदेमातरम् के गायन से किया। मुख्य वक्ता पालीवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में महिलाओं को हमेशा उच्च स्थान प्राप्त था और रहेगा। वर्तमान समय में महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह चिकित्सा हो, शिक्षा हो या फिर विधि क्षेत्र। महिला शक्ति ने अपनी कार्य पद्धति से एक विशेष स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय सेविका समिति की पदाधिकारी नीलम बहन और पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष दवे ने भी विचार व्यक्त कर मातृ शक्ति के बारे में बताया। महिला दिवस कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का अधिवक्ता परिषद जालोर इकाई की ओर से मोमेंटों भेंटकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से महिला चिकित्सक डॉ. सारिका चौपड़ा, शिक्षा क्षेत्र से प्रधानाचार्य अंशुबाला, सामाजिक क्षेत्र से नीलम और साहित्य क्षेत्र से कृष्णा अरोड़ा को सम्मानित किया गया। अंत में परिषद के सह जिला संयोजक ललित खत्री ने परिषद के कार्य पद्धति की जानकारी देते हुए सभी आगन्तुक मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर महिला अधिवक्ता ज्योत्सना राजपुरेाहित, , संतोष गुर्जर, वर्षा विश्नोई, सरिता चौधरी, दशरथ कंवर, चांदनी राजपुरोहित, निरमा,आमना, नीतु राजपुरोहित, मनोहरसिंह बालोत, सतपाल पुरोहित, गोपालसिंह सांकरणा, बाबूलाल मेघवाल, डूंगर देवासी, चंदनमल छीपा, भूरसिंह देवकी, पुष्पेंद्रसिंह बालोत, अशोक सुथार, गणपतसिंह नोरवा, विक्रमसिंह गोविंदला, मीठालाल सुथार, ओम सोनी, केशव व्यास, केशरसिंह राजपुरोहित, मुकेश राजपुरोहित, प्रकाश खत्री, संतोष भारती, प्रभुसिंह राजपुरोहित, श्रवणसिंह सिसोदिया, कमल राजा, गोवर्धनसिंह, भंवरलाल सुथार समेत अधिवक्ता परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।