- जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का समारोहपूर्वक आयोजन
जालोर . जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2023-24 का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करने वाले 9 भामाशाहों के साथ ही भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 4 प्रेरकों (राजकीय कार्मिकों) को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जालोर जिले में भामाशाहों ने अनुकरणीय प्रयास किए हैं जिसके फलस्वरूप विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध होने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है। जिला कलक्टर पूजा पार्थ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भामाशाहों को उनका आभार जताते हुए उनका सम्मान किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
जिला कलक्टर पूजा पार्थ द्वारा भामाशाह दलाराम पुरोहित को राउमावि जुंजाणी भीनमाल, प्रभुराम सांखला को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेबारियों की ढाणी भीनमाल, बीजाराम को राउमावि जुंजाणी, भुरमल पुरोहित को राउमावि तवाव, महेन्द्र मेहता को राप्रावि सोमता, जवाराम पुरोहित, भरत कुमार पुरोहित, दिनाराम पुरोहित व फूलाराम पुरोहित को राउमावि सारियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार भामाशाहों को प्रेरित करने वाले प्रेरक राउमावि जुंजाणी के उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार परमार, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेबारियों की ढाणी भीनमाल की प्रधानाचार्य कीर्ति वाजपेयी, राउमावि जुंजाणी के प्रधानाचार्य शांतिलाल जीनगर व राउमावि तवाव के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीना, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भैराराम सहित भामाशाह, प्रेरक एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।