जालोर. भारत संचार निगम लिमिटेड में नवमनोनीत दूरसंचार सलाहकार समिति की सदस्य डॉ मंजू मेघवाल आहोर ने महाप्रबंधक (प्रचलन) संजय शाह से मिलकर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन अभियान के तहत जालौर सिरोही जिलों में दूरसंचार सेवाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की, इस मौके पर महाप्रबंधक सहित पार्टी नेताओं ने मनोनयन पर उनका स्वागत कर बधाई दी।
भाजपा प्रचार प्रसार विभाग सिरोही के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल के अनुसार टीएसी सदस्य मनोनित होने के बाद पहली बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय सिरोही में शुक्रवार को संजय शाह से मुलाकात कर डॉ मंजू मेघवाल ने लोकसभा क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए जा रहे विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर डॉ मेघवाल ने बताया कि दूरसंचार सेवाओं में बीएसएनल की प्राथमिकता बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण सहित प्रदत्त योजनाओं का लाभ आमजन को अधिक से अधिक मिले उसके लिए वे सतत प्रयत्न करेंगी। इस इस अवसर पर डॉ मेघवाल को पार्टी पदाधिकारियों ने बधाइयां दी।