- जिलेभर में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
जालोर .राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिदेनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने आहोर पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में सम्मिलित हुई जिसमें उन्हांने आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्हांने अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के साथ ही जनता की समस्याओं पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए परिवादों के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त के समक्ष रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पेयजल आपूर्ति, मादा भाखरी रोड़ पर वोल्टेज संबंधी विद्युत समस्या का समाधान करने, पचानवा रोड़ पर स्थित सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, पलासिया कलां में जर्जर सरकारी भवन की वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा विद्युत, पेयजल, सड़क, पंचायतीराज सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिन्हें विस्तार से सुनते हुए उन्होंने विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा शेष प्रकरणों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीणा, लीड बैंक ऑफिसर तेजकुमार जलथूरिया, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एन.एल.सुथार सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
जिलेभर में हुआ उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिलेभर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के तहत जालोर, जसवंतपुरा, भीनमाल व सायला में आमजन से परिवाद प्राप्त कर मौके पर ही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
संभागीय आयुक्त ने सीएचसी आहोर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में, बैठक व्यवस्था, दवा वितरण, जांच इत्यादि के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्मिकों को निर्धारित समय में उपस्थिति देने, व्यवस्थित वाहन पार्किंग, मरीजों की चद्दरों को समय-समय पर बदलने, दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके रख-रखाव को लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों को बाजार की दवाईयाँ नहीं लिखने की सख्त हिदायत दी तथा नकारा सामान के निस्तारण सहित वार्डों के साफ-सफाई को लेकर विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सुविधापूर्ण माहौल में मरीजों को इलाज मुहैया करवाने की बात कही।
इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीणा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित चिकित्साकर्मी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।