- जिले भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में पक्षकारान को मिली भारी छूट
जालोर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिले के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, इस दौरान पक्षकारान की आपसी सहमति से प्रकरणों में राजीनामा किया गया। आयोजित लोक अदालत में एक दिन में हजारों प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि लोक अदालत को लेकर 9 बैंचों का गठन किया गया। लोक अदालत को लेकर जिले भर के न्यायालयों में पक्षकारों की भीड़ देखी गई। न्यायालयों में सुबह से ही पक्षकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो दोपहर होते होते भारी भीड़ जमा हो गई। जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में विभिन्न बैंकों, विद्युत निगम एवं जलदाय विभाग के प्री लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण हेतु लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर बैंकों की ओर से बकाया राशि में छूट देने से लोगों को काफी फायदा हुआ, बकाया राशि रोकड़ जमा करवाने पर बैंकों की ओर से छूट देने पर लोगों ने खूब दुआए भी दी।
इनको मिला फायदा
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के प्रकरणों में पक्षकरान को बैंकों के ऋण वसूली एवं विभागों के बकाया बिलों के प्रकरणों में भारी छूट मिलीे तो पक्षकार काफी खुश दिखे। इस दौरान विद्युत निगम के बकाया बिलों में चांदराई निवासी अनिल कुमार के 56,542 रूपये का बिल बकाया था जिस पर लोक अदालत में 10 हजार रूपये में समझौता हुआ।

इसी प्रकार छिपरवाडा निवासी सांवलाराम के कुल 20,294 रूपये बकाया था जिस पर 7,500 रूपये में समझौता किया गया। इसी प्रकार जीवाणा निवासी मीठालाल के 55 हजार 633 रूपये बकाया थे जिस पर 20 हजार रूपये में समझौता हुआ। इसी प्रकार एसबीआई बागरा में आकोली निवासी शैतानसिंह के 4 लाख 70 हजार रूपये बकाया थे जिस पर लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच की गई समझाइश के बाद 2 लाख रूपये में समझौता हुआ।