- पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध कार्यवाही
जालोर. जिले की सायला पुलिस ने सांगाणा गांव के एक खेत में प्याज व अरंडी की फसल के बीच उगाए डोडा के पौधे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी मय टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की ईतलानुसार सरहद सांगाणा में गांव निवासी करमीराम पुत्र भबुताराम कलबी के खेत में प्याज व अरण्डी के पौधों के बीच में अवैध अफीम डोडा पोस्त के कुल 1120 पौधे उगाये होने से बरामद कर आरोपी करमीराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने की विशेष अपील
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर ने युवाओं से अपील की है कि नशे से दूर रहे तथा इस प्रकार की अफीम के पौधों की खेती एवं मादक पदार्थो की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना दे। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्सअप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर दी जावे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जावेगी।