DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

वसुंधरा की पहली सरकार में इजरायल जाकर खेती के गुर सीखने वाले लुम्बाराम चौधरी को भाजपा ने दिया जालोर सांसद का टिकट

  • तीन बार के सांसद देवजी पटेल का टिकट कटा

दिलीप डूडी, जालोर. भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के 195 उम्मीदवार वसुंधरा की पहली सरकार में इजरायल जाकर खेती के गुर सीखने वाले लुम्बाराम चौधरी को भाजपा ने दिया जालोर सांसद का टिकटरों की पहली सूची जारी कर दी है। राजस्थान के जालोर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से इस बार नए चेहरे पर दांव खेला है। यहां तीन बार के सांसद देवजी पटेल का टिकट काटा गया है। इनके स्थान पर सिरोही जिले के वाडेली निवासी लुम्बाराम चौधरी को टिकट दिया गया है। लुम्बाराम चौधरी शुरू से ही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे है। सिरोही पंचायत समिति के एक बार प्रधान, जिला परिषद सदस्य व दो बार सिरोही भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके है। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में लुम्बाराम ने सिरोही से टिकट की मांग की थी, लेकिन टिकट नहीं दी थी। अब लुम्बाराम को संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार बनाकर सरप्राइज दिया गया है।

बून्द बून्द की खेती के गुर सीख कर आये थे चौधरी

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार में राजस्थान के किसानों को इजरायल भेजा गया था। जालोर-सिरोही क्षेत्र से दो किसान भी इजरायल भेजे गए थे। उनमें से एक लुम्बाराम भी थे। इन्हें बून्द बून्द व फव्वारा पद्धति से खेती के गुर सीखकर किसानों को इसके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भेजा था। उसके बाद से ही लुम्बाराम पार्टी में पूर्ण रूप से सक्रिय रहे। वर्ष 2015 के जिला परिषद के चुनाव में इनके बेटे कानाराम चौधरी को सिरोही जिला परिषद में उप प्रमुख बनाया था।

Advertisement
विज्ञापन
जालोर सीट पर चार बार लगातार जीती है भाजपा

पिछले चार बार के लोकसभा चुनाव जालोर संसदीय सीट पर भाजपा जीतती आई है। यहां वर्ष 2004 के चुनाव में सुशीला बंगारू भाजपा से जीती थी। उसके बाद परिसीमन में सामान्य हुई सीट पर भाजपा ने 2009 में युवा नेता देवजी पटेल को टिकट दिया था। तब से लेकर लगातार देवजी पटेल तीन बार जीतकर सांसद बने है। इस बार सांचौर विधानसभा सीट पर देवजी पटेल उम्मीदवार बने थे, लेकिन हार गए। इस कारण पार्टी ने उनका सांसद का टिकट काट दिया। सूत्रों के मुताबिक यहां कई दावेदार थे। सांचौर से बगावत करने वाले जीवाराम ग्रुप से दानाराम चौधरी टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन सिरोही विधायक ओटाराम देवासी व सांसद देवजी पटेल का लुम्बाराम चौधरी के पक्ष में समर्थन रहा। इस कारण पार्टी ने लुम्बाराम चौधरी पर इस बार विश्वास जताया है।

Advertisement

Related posts

फ्लॉप योजनाओं का प्रचार करने के लिए कांग्रेस सरकार बैकडोर से असंवैधानिक नियुक्तियां कर रही – गहलोत

ddtnews

सुथार समाज जैसा कोई समाज नहीं – महंत रामपुरी

ddtnews

पोलियो के प्रति जागरुकता ज़रूरी- पाराशर

ddtnews

जवाई नदी में नियमित पानी का रहे बहाव, ऐसा करेंगे प्रयास – सांसद लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किये जागनाथ महादेव के दर्शन, मांगा खुशहाल जीवन

ddtnews

कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन

ddtnews

Leave a Comment