जयपुर. महेज फाउंडेशन इंडिया एवं जेनेसिस अल्टीमा दुबई के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम “जेनेसिस इंटरनेशनल शाइनिंग स्टार अवार्ड 2024” में जयपुर निवासी एडवोकेट डॉ मीनू बेरीवाल को काउंसिलिंग के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमन तलवार मशहूर दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता एवं हिज एक्सलेन्सी याकूब अल अली चीफ एक्जेकुटिव अल अली ग्रुप दुबई के द्वारा दुबई में हुये कार्यक्रम में दिया गया ।
Advertisement