जालोर. नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में छोटी सिंधलावटी के 9 गांवो के सिंधल राजपूतो की बैठक आयोजित हुई जिसमें में नशा पत्ता बंद करने पर चर्चा की एवं 17 मार्च को आयोजित होने वाली आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नारणावास के रूप सिंह राठौड़ व सुमेर सिंह धानपुर ने बताया महंत महेंद्र भारती व गुरु भाई विष्णु भारती के सानिध्य में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाज सुधार को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान नो गांव छोटी सिंधलावटी के सिंधल समाज की ओर से जागनाथ महादेव मठ के महंत महेंद्र भारती को सोने की माठी गुरु भाई विष्णु भारती को सोने की चैन पहना कर बहुमान किया। साथ मौजूद समाज बंधुओं ने फूल मालाएं पहनकर अभिनंदन किया। समाज बंधुओं ने महंत महेंद्र भारती का आर्शीवाद लिया। बैठक में नारणावास , धवला , बागरा, डुडसी , धानपुर , भागली सिंधलान, देवदा, सिवणा, महेशपुरा के समाज बंधुओं ने भाग लिया। बैठक में विवाह समारोह में शराब बंद करने व बाहरवें तक नशा पत्ता बंद करने को लेकर समाज बंधुओं से सुझाव लिए गए। इस अवसर पर ईश्वर सिंह धानपुर, रतन सिंह भागली सिंधलान, चंदन सिंह धवला , इंद्र सिंह भागली सिंधलान , अमर सिंह महेश पुरा, जोग सिंह नारणावास , गंगा सिंह बागरा , भगवत सिंह नारणावास , खुशाल सिंह धवला, गजे सिंह धवला ,पूरण सिंह डुडसी , दीप सिंह डुडसी , हीर सिंह देवदा , भगवत सिंह धवला , मनोहर सिंह धवला ,खिम सिंह बागरा ,हीर सिंह नारणावास , डूंगर सिंह धवला , हीर सिंह नारणावास , समेत बड़ी संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।
17 मार्च को होगा अंतिम निर्णय
नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि 17 मार्च 2024 को जागनाथ महादेव मठ में सिंधल राजपूत समाज बंधुओं की बैठक आयोजित होगी जिसमें कुरीतियों को मिटाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।