- स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक तथा शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित
जालोर. राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ धानसा की अध्यक्षता में इंदिरा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में हुआ। जिसमें जिलेभर के कई निजी विद्यालय संचालकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई।
बैठक में जिला प्रभारी जीवाराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि हरीश पटेल, टीकमाराम भाटी, सांचौर जिलाध्यक्ष प्रभुराम भुरिया, सांचौर जिला प्रभारी नरपतसिंह राठौड़ सहित जिलेभर के सैकड़ो निजी विद्यालय संचालकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ धानसा ने कहा कि आये दिन अधिकारियों द्वारा निजी विद्यालयों को परेशान करने के लिए बेतुके आदेश निकालने का जो कार्य किया जा रहा है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा आरटीई पुनर्भरण समय पर नहीं किया जा रहा है तथा गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ राज्य तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में भेदभाव किया जा रहा है जो कि अनुचित है। जिला प्रभारी जीवाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के प्रति समर्पण रखते हुए एकजुट होने की आवश्यकता है। संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। प्रदेश प्रतिनिधि टीकमाराम भाटी ने संगठन की बैठकों में नियमित भाग लेने का आह्वान किया। हरीश पटेल ने शिक्षा विभाग के नवीन आदेश-परिपत्रों के बारे में जानकारी दी। बैठक को सांचौर जिलाध्यक्ष प्रभुराम भूरिया, नरपतसिंह राठौड़, विष्णु दत्त व्यास, महावीर परमार सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
बैठक में आरटीई कक्षा पांचवी बोर्ड परीक्षा शुल्क, पीएसपी पोर्टल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित निजी विद्यालयों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए बैठक का संचालन विष्णु दत्त व्यास ने किया। इस मौके पर महावीर परमार, नरपत बोस, मानाराम देवासी, मांगीलाल देवासी, अशोक प्रजापत आहोर, नारायणसिंह तूरा, शब्बीर भास्कर, गणेशदास वैष्णव, भैरूपालसिंह जैतावत, मोहनलाल परमार, जैमिनी जेम्स, रेवाराम देवासी, जगराम बिश्नोई, माधाराम चौधरी, नवीन दवे, बाबूलाल कीर, दिलीप चौधरी, अशोक रामावत, मिश्राराम प्रजापत सहित जिले भर के सैकड़ो निजी विद्यालय संचालक मौजूद थे।