जालोर. रोटरी क्लब जालोर के तत्वावधान में इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम विषय पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित कॉरपोरेट ट्रेनर राजेश श्रीमाली ने कहा कि जब भी संगठित व्यवसाय की बात होती है सबसे पहले पूंजी निवेश और निवेशक ही हमारे मन-मस्तिष्क में आते हैं। पूंजी निवेशक हजारों की संख्या में अनेकानेक संगठित व्यवसायिक संस्थानों में अपनी पूंजी लगाते हैं। अपने संबोधन में निवेश के जरूरी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि किस उम्र से वित्तीय योजना बनानी शुरू करनी चाहिए व निवेश करने से पहले किन-किन पहलुओं को ध्यान में रखना चाहिए, निवेश प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया की पूंजी बाजार में किस प्रकार निवेश किया जाना चाहिए।इस अवसर पर नागरिक बैंक के चेयरमैन और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर ने बताया कि निवेश जागरूकता इस अनिश्चितताओं के दौर में बहुत जरूरी है। निवेश करने के लिए वित्तीय साक्षरता व प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए।
रोटरी अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने सभी आगुंतकों का सेमिनार में जुड़ने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि निवेशकों और आमजन में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब जालोर द्वारा रोटरी की 119वीं वर्षगांठ पर आर्थिक साक्षर एवं आर्थिक शिक्षा देने को लेकर निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बचत करने की प्रकृति सभी में होनी चाहिए क्योंकि बचत ही वास्तविक आय होती है। ये भविष्य में काम आती है।फाइनेंसियल एडवाइज़र शुभम् व्यास ने बताया कि बचत को बैंक, एलआईसी, डाक म्यूचुअल में निवेश करना चाहिए।
ऋण सलाहकार सौरभ व्यास ने लोन संबंधित जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन कानाराम परमार,सचिव संजय कुमार,रमेश जैन,क्लब प्रशिक्षक डूंगरसिंह मंडलावत,शरद अग्रवाल,डॉ.लोकेश मेहरवाल,डॉ.प्रकाश बिश्नोई,डॉ.मदनसिंह राठौड़,रामेश्वर गोयल,इन्दु गोयल,सी ए जिशान अली,सपना बजाज,शैलजा माथुर,नीरा माथुर,विनीता ओझा,ऋतु टाँक,चेतना श्रीमाली,मंजु चौधरी,अनिल कुमार ,संतोष दवे,खुशवंत नाग,रमेश गहलोत मौजूद रहे