- समदड़ी- जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग के 11 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री
- रेलवे सभी स्थानों पर कर रहा है भव्य समारोह, आयोजन स्थलों पर प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था
जालोर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को अनेक रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे जिसमें पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी शामिल है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रेलवे ओवर ब्रिज व अंडरपास वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिसके लिए समूचे जोधपुर मंडल पर रेल प्रशासन ने भी भव्य तैयारियां की हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को जोधपुर मंडल के जिन 33 रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास का लोकार्पण करने जा रहे हैं उनमें समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के कुल 11 रेलवे ओवरब्रिज,अंडरपास व एलएचएस वे भी शामिल हैं। इसके लिए इन सभी चिह्नित स्थानों के निकट सोमवार सुबह साढ़े दस बजे से भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक व प्रतिभा सम्मान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके पश्चात प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़कर न केवल परियोजनाओं की सौगात देंगे बल्कि संबोधित भी करेंगे।लोकार्पण,शिलान्यास व संबोधन को लाइव दिखाने के लिए रेलवे ने विशेष बंदोबस्त किए हैं।
डीआरएम ने बताया कि चिह्नित सभी रेलवे ओवर ब्रिज व अंडरपास पर होने वाले लोकार्पण समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को व बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेल मार्ग के इन ओवरब्रिज व अंडरपास का होगा लोकार्पण
-रेलवे एलएचएस संख्या 144, रामसन रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे एलएचएस संख्या 126 व 127, जारी रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे ओवरब्रिज संख्या 159,ओढवा रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे एलएचएस संख्या 67,बाकरा रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे अंडरपास संख्या 28, बालवाड़ा रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे एलएचएस संख्या 72,मोदरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे एलएचएस संख्या 70,मोदरान रेलवे स्टेशन क्षेत्र
रेलवे अंडरपास संख्या 80,भीमपुरा व 86,लेदरमेर रेलवे स्टेशन क्षेत्र
-रेलवे अंडरपास संख्या 10,राखी रेलवे स्टेशन क्षेत्र
क्या होता है रेलवे सब-वे
सब-वे , जिसे अंडरपास के रूप में भी जाना जाता है , यह एक पृथक पैदल यात्री क्रॉसिंग है जो पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को क्रमशः मोटर यातायात या ट्रेनों से पूरी तरह से अलग करने के लिए सड़क या रेलवे के नीचे से गुजरता है।
क्या होता है एल एच एस
रेलवे एल एच एस का मतलब लो हाइट सब-वे होता है । अर्थात रेलवे लाइन से रोड ट्रैफिक को पार करने के लिए रेलवे लाइन के नीचे से दिया जाने वाला रास्ता । इसीलिए जहां ज्यादा रोड ट्रैफिक होता है वहां उपरिगामी पुल और जहां रोड ट्रैफिक कम होता है वहां एलएचएस बनाया जाता है।