- जिला निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर . शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता के साथ समसा के तहत आवश्यकता वाले विद्यालयों में कक्षा-कक्षों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में मूवमेंट रजिस्टर के संधारण की बात कही।
बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट करने के साथ आधार व जनाधार प्रमाणीकरण के कार्य को भी शत-प्रतिशत किये जाने की बात कही।
उन्होंने पीएमश्री विद्यालय, निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, कुकिंग कन्वर्जन, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजन तथा पालनहार नवीनीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण के तहत विद्यालयों में प्रवेश से वंचित बालक-बालिकाओं के लिए योजना बनाकर पिंक एवं ब्लू टेबलेट वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय निर्देशानुसार विद्यालयों में सूर्य नमस्कार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, एसीबीईईओ जालोर किस्तुराराम बामणिया व रमेश खोरवाल, डाइट व्याख्याता शान्तिलाल दवे, कार्यक्रम अधिकारी ईश्वरसिंह सांगाणा, आरपी हिंगलाजदान, निष्पादन समिति के सदस्य दलपतसिंह आर्य सहित जिले के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।