DDT News
जालोर

जिला कलक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रोमा सेन्टर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

  • वार्ड में भर्ती मरीजों से लिया जिला अस्पताल में मिल रही सुविधाओ का फीडबैक

जालोर . जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मंगलवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर व ट्रोमा सेन्टर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आम जन से फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रोमा सेन्टर में ओपीडी, सर्जिकल वार्ड, निःशुल्क दवा जांच केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रखें। उन्होंने एमसीएच परिसर में पर्याप्त कचरा पात्र रखने तथा मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा निर्माणाधीन कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने अस्पताल में उपचार व सुविधाओं के बारे में चिकित्साधिकारियों से जानकारी लेते हुए मरीजों को सुविधा पूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रोमा सेन्टर के चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र का किया निरीक्षण, भोजन कर जांची गुणवत्ता, साफ-सफाई का किया अवलोकन

जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर के समीप स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, साफ-सफाई व टोकन व्यवस्था के साथ ही नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार श्री अन्नपूर्णा रसोई में अन्न तथा लाभार्थियों को परोसे जाने वाली थालियों में निर्धारित मात्रा व भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने भोजन कर गुणवत्ता की जांच की तथा भोजन कर रहे आम जन से बातचीत कर खाने की गुणवत्ता पर फीडबैक लेते हुए संचालक को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई केन्द्र की व्यवस्थाओं व भोजन की गुणवत्ता को परखा साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए भोजन के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान पूर्वक भोजन करवाने की बात कही। उन्होंने भोजन के साप्ताहिक मैन्यू को देखा तथा केन्द्र में टोकन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मेस आदि का भी अवलोकन किया।

Advertisement

Related posts

थांवला, चवरछा व उण में शिविर का आयोजन, लोगों को दी महंगाई से राहत

ddtnews

सीएमएचओ ने हरजी पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

ddtnews

जालोर : चौराऊ की जैन धर्मशाला में लटका मिला होमगार्ड जवान का शव

ddtnews

जनजाति गौरव दिवस पर 9 महिला लाभार्थियों को मिली आवास की स्वीकृति

ddtnews

पीर शांतिनाथ महाराज के तृतीय भण्डारा महारुद्र यज्ञ के आयोजन को लेकर पत्रिका का किया विमोचन

ddtnews

नाबालिग बालिका का अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर पिता से एक लाख रुपए वसूलने के आरोपी को गिरफ्तार किया

ddtnews

Leave a Comment