जालोर. जालोर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया है। सरकार ने 28 महीने बाद फिर से श्याम सिंह को जालोर की कमान सौंपी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में अक्टूबर 2021 तक श्यामसिंह जालोर के एसपी रहे थे, उसके बाद इनका तबादला हो गया था।
पिछले पचास सालों में पहला मौका है, जब कोई आईपीएस दो अलग अलग सरकारों के कार्यकाल में एक ही जिले में एसपी रहेगा। पदभार ग्रहण करने के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि पुराने तीन साल पहले के श्यामसिंह व नए श्यामसिंह में बड़ा फर्क है। उन्होंने कहा कि तब नए थे, अब जिलों का अनुभव है, उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग हमारी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार का माफिया हो उसे नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। बिना नम्बर के वाहनों व ब्लैक शीशों के वाहनों को बंद किया जाएगा।