जालोर. नवनिर्मित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर 25 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य एवं लोकार्पण कार्यक्रम के कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ.पवन ओझा ने बताया कि नवनिर्मित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर का इसी माह 25 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजकोट(गुजरात)से वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है।
नवनियुक्त जिला कलेक्टर पूजा कुमारी पार्थ ने सोमवार शाम कार्यक्रम से संबंधित मीटिंग आयोजित कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने बताया कि लोकार्पण समारोह को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग की तरफ से तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है ।कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद देवजी पटेल एवं स्थानीय विधायक ,जनप्रतिनिधिगण सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों से अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आमजन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियाँ लगातार जारी हैं। लेटा जालोर स्थित नर्सिंग महाविद्यालय में इंटरनेट कनेक्टिविटी,1500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था,सफाई एवं ट्रैफ़िक व्यवस्था,प्रचार प्रसार सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को निर्देशित कर नवंबर 2022 से ही कॉलेज भवन निर्माण शुरू करवाया गया था। नर्सिंग महाविद्यालय लोकार्पण होने से बी.एससी नर्सिंग स्नातक कोर्स के वर्तमान अध्ययनरत 120 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्हें अनुशासनात्मक और गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा मिल सकेगी। मीटिंग के दौरान विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।