DDT News
जालोर

विभागीय अधिकारी 100 दिवसीय कार्ययोजना की लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

  • जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बीसूका व साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जालोर . जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 100 दिवसीय कार्ययोजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना बनाकर निधारित समयसीमा में 100 दिवसीय कार्ययोजना के कार्य पूर्ण करने की बात कही।

जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम व साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नर्मदा प्रोजेक्ट व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन, कंटीजेंसी प्लान व अमृत सरोवर सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बंद पड़े ट्यूबवैल व आर.ओ. प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों से पीएम स्वनिधि योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री राजश्री योजना, पीएमश्री स्कूल, मिड-डे-मील व स्कूल यूनिफॉर्म वितरण की समीक्षा करते हुए पालनहार योजना के तहत वंचित रहे पात्र लाभार्थियों को मिशन मोड के साथ गंभीरतापूर्वक प्रयास करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही।

जिला कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा ई-श्रम पंजीयन एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की न्यून प्रगति को बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में देवनारायण स्कूटी वितरण योजना, काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एनयुएलएम सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांने बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कहीं भी डीएलपी रोड़ टूटी नहीं होनी चाहिए।

Advertisement
विज्ञापन
विभागीय कार्यालयों के बाहर योजनाओं के ब्रोशर चस्पा करने के निर्देश

जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों के बाहर विभाग द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देने वाले ब्रोशर अवश्य चस्पा करें ताकि कार्यालय में पहुँचने वाले आमजन को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, पीएचईडी के एसई जितेन्द्र त्रिवेदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई जयलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

भिक्षावृति से 4 को करवाया मुक्त

ddtnews

राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 जयपुर में आयोजित

ddtnews

राज्य स्तरीय लॉन टेनिस के हार्ड लाइन मुकाबले में छात्रा वर्ग में जोधपुर ग्रामीण व छात्र वर्ग में बीकानेर की टीम मैच जीतकर तृतीय स्थान पर रही

ddtnews

शिविर में 246 लोगों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

ddtnews

राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता : फील्ड इवेंट के मुकाबलों में चूरू का दबदबा रहा

ddtnews

Leave a Comment