जालोर. जालोर के मांडवला में सोमवार को स्पीड फोर्स कम्पनी की ओर से कृष्णा टू व्हीलर ऑटो सर्विस सेंटर शुरू किया गया है। सेंटर का शुभारंभ हनुमान मंदिर के महंत दिनेश भारती के हाथों किया गया। कंपनी के डवलपमेंट ऑफिसर धवल पाठक ने बताया कि देशभर में ऑटोमोबाइल सेवाओं में अपनी प्रतिष्ठा कायम कर चुकी स्पीडफोर्स कम्पनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर सर्विस वर्कशॉप चेन है, स्पीड फोर्स कम्पनी दो देशों , 27 राज्यों व 200 से अधिक शहरों में अपने सेंटर संचालित कर रही है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को मांडवला के सायला रोड पर विश्वकर्मा मंदिर के पास कृष्णा टू व्हील ऑटो सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया है। यहां स्पीड फोर्स की ओर से उनके आउटलेट्स में बाइक सेवा, प्रीमियम बाइक सेवा, पुर्जे, तेल, बैटरी आकस्मिक सहायता, ब्रेकडाउन सर्विस, नवीनीकरण, दावा निपटान, सड़क के किनारे सहायता, ईवी चार्जिंग, सर्विसिंग समेत मल्टी लेवल हर किसी ब्रांड के दुपहिया वाहनों की मरम्मत का यह एकमात्र सेंटर है। यहां इलेक्ट्रिक बाइक्स का भी कार्य किया जाएगा। पाठक ने बताया कि ग्राहकों का भरोसा ही कंपनी की मजबूती है।
इसी वजह से स्पीड फोर्स पूरे देश भर में अपना नेटवर्क स्थापित कर पा रहा है। सेंटर संचालक चोपाराम चौधरी व शंकरलाल ने बताया कि केंद्र में हर किसी ब्रांड की दुपहिया वाहन की मरम्मत व विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। कहीं भी कोई दुपहिया वाहन सड़क पर खराब हो जाता है तो उनसे संपर्क किया जा सकेगा। इस दौरान कम्पनी के सर्विस एडवाइजर पवन चौहान, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव हनुमान भाई, गजाराम चौधरी समेत ग्रामवासी मौजूद थे।