जालोर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर जालोर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार एवं जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानंद भट्ट के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् मुकेश सोलंकी, शांतिलाल दवे, डॉ. अमन मेहता, प्रशांत बोहरा, डॉ. आरजू, चंद्रकांत सुंदेशा, चैनकरण सिंह करणोत, वचनाराम राठौड़ एवं विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल माहेश्वरी एवं सदस्य देवीलाल गहलोत उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, वादन एवं नाटक की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सत्र पर्यंत शैक्षिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 90 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र कुमार प्रजापत एवं शैलजा माथुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मनीष कुमार ठाकुर ने वर्ष पर्यंत कार्य उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया।