जालोर. जालोर जिले के हरजी निवासी इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी ध्रुव कुटल ने शतरंज खेल में दोहरी सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी एवं फीडे ऑर्बिटर मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि युवा शातिर ध्रुव को ऑनलाइन शतरंज में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ (फीड) द्वारा एरिना कैंडिडेट मास्टर का खिताब दिया गया है। साथ ही ध्रुव के हाल ही में जयपुर में आयोजित ढुंढाढ कप इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रैपिड खेल में इंटरनेशनल इलो रेटिंग प्रदान की गई है।
ध्रुव की इस दोहरी सफलता पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक, एवं वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम पोमल, संघ अध्यक्ष मेघाराम बैंधा, सचिव ज्योति स्वरूप जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल खत्री, उपाध्यक्ष फीडे ऑर्बिटर एवं कोच मनीष कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, नियाज मोहम्मद, शतरंज निर्णायक भंवरलाल सुथार, प्रतिभा शर्मा, अशोक कुटल, राजू त्रिपाठी, विकास राव, डॉ अजय तिवारी, जीपी बडगूजर, विनायक ओझा समेत शतरंज प्रेमियों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।