जालोर. श्री सुन्धा माता मंदिर सुन्देशा माली समाज मामा खेजड़ा तलहटी का 14 वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेहमिलन समारोह श्री योगी साईं नाथ महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह को लेकर अल सवेरे निज मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाओं को स्नानादि करवाकर नव वस्त्रों से सुज्जित कर महाआरती की गई। समारोह के दौरान भामाशाह परिवार द्वारा ध्वजा चढाई गई। ट्रस्ट की ओर से विभिन्न चढावों के बोलीदाताओं का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
भजन संध्या का आयोजन
श्री सुन्धा माता मंदिर सुन्देशा माली समाज मामा खेजड़ा तहलटी का 14वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह को लेकर बुधवार रात्रि में मंदिर परिसर में प्रकाश माली डीसा एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से में थाने सिवरू गणपत देवा….से किया। उन्होंने ने गुरु महिमा सहित माताजी व खेतलाजी के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया।
भजन संध्या के दौरान भजनों की प्रस्तुतियां देकर भजन संध्या का वातावरण भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान माताजी व मां काली की झांकी का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सरू माता मंदिर अध्यक्ष चुन्नीलाल, भुभाराम, धनाराम, जवानाराम, जेठाराम हडमतिया, उकाराम, चम्पालाल, उनाराम, अध्यक्ष हुकमीचंद माली, महामंत्री तेजाराम सुन्देशा, कोषाध्यक्ष गणपत संदेशा, भोमारामजी, नैनारामजी, रणछोड़जी, अशोक सुन्देशा, गजाराम, संवालराम, रमेश, विनोद, जसाराम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।