DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

प्रभु के लग्न संस्कार में कन्यादान में हुई स्वर्ण की बरसात

  • भाण्डवपुर की विकास यात्रा में सभी का साथ-जयरत्नसूरि

जालोर. श्री भाण्डवपुर महातीर्थ में तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठोत्सव का आयोजन जयन्तसेनसूरीश्वर के पट्टधरद्वय गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर एवं भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेव जयरत्नसूरीश्वर आदि विशाल श्रमण-श्रमणिवृन्द की शुभ निश्रा में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ दिनांक 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है |

मीडिया प्रभारी कुलदीप प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 8 बजे क्षत्रियकुण्ड नगरी में गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर महाराज, भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेव जयरत्नसूरीश्वर महाराज, विमलगच्छाधिपति आचार्य प्रद्युम्नविमलसूरीश्वर महाराज, आचार्य नरेन्द्रसूरीश्वर महाराज आदि विशाल श्रमण-श्रमणिवृन्द को तीनों मुमुक्षु रत्नों द्वारा दीक्षा निमित्त उल्लास और उमंग के साथ नृत्य करते हुए केशर छाँटी गई |

Advertisement

क्षत्रियकुण्ड नगरी में प्रभु के लग्न संस्कार से पहले धर्मसभा गच्छाधिपति नित्यसेनसूरीश्वर के मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ हुई जिसमें भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेव जयरत्नसूरीश्वर महाराज ने साहित्य विशारद्‌‍ मुनिराज देवेन्द्रविजय महाराज की 90 वें अवतरण दिवस एवं 76 वें संयम पर्याय दिवस पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि वे साहित्याकाश के उत्कृष्ट स्तम्भ थे। गच्छाधिपति जयानन्दसूरि, नित्यसेनसूरि, नरेन्द्रसूरि भाण्डवपुर के प्रत्येक कार्य में साथ हैं। जयन्त-देवेन्द्र जब भाण्डवपुर पधारे थे तब इसके विकास का स्वप्न संजोया था वह आज सम्पूरित हो रहा है उसमें जयरत्नसूरि ही नहीं अपितु सभी साथ हैं।

सभा में सनातन वैदिक संस्कृति के पोषक महन्त आशाभारती-गोल, महन्त रणछोड़भारती-लेटा, महन्त प्रेमभारती-गजीपुरा, महन्त बाबूगिरि-पुनासा-देता, महन्त उम्मेदगिरि-कोमता, महन्त चैतन्यगिरि-पादरा, पीर गंगानाथ के शिष्य किशोरनाथ, महन्त ईश्वरनाथ, महन्त रैवतनाथ-उदयपुर आदि सन्त-महन्त पधारे जिनका लाभार्थी परिवारों द्वारा बहुमान किया गया

Advertisement

श्री महावीर जैन श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट), श्री वर्धमान-राजेन्द्र जैन भाग्योदय ट्रस्ट (संघ), श्री तत्त्वत्रयी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा सम्पादित होने वाले प्रतिष्ठोत्सव में आज राज दरबार में दसवें दिन दिनांक 14 फरवरी 2024 को तीर्थ परिसर में प्रतिष्ठा निमित्त भगवान लग्न संस्कार के अन्तर्गत प्रभु की भव्य बारात शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। सुप्रसिद्ध विधिकारक सत्यविजय हरण के नेतृत्व में विरलभाई शाह एवं त्रिलोकभाई काँकरिया ने विधिपूर्वक प्रभु का लग्न सम्पन्न करवाया। कन्यादान के समय सौधर्म इन्द्र-इन्दाणी, राज परिवार के साथ ही सभा में उपस्थित लोगों ने स्वर्ण की बरसात करते हुए कन्यादान किया साथ ही जीवदया में भी उदारमन से राशि लिखवाई। दोपहर में श्री समकित अष्टप्रकारी पूजा छगनराज रामाजी हुकमाणी-पाँथेड़ी की ओर से क्रिया मण्डप में संगीतकार द्वारा पढ़ाई गई।

विज्ञापन

प्रातः की नवकारसी मानमल वीरमा संघवी-दाधाल, दोपहर की नवकारसी संघवी रमकूदेवी पारसमल मिश्रीमल-दाधाल एवं सायं की नवकारसी भँवरलाल तेजराज संघवी-भीनमाल की ओर से हुई। सायं गजराज पर बैठकर सकल श्रीसंघ के साथ कुमारपाल महाराजा की आरती करने का लाभ रमकूदेवी मिश्रीमल भबूता बालगोता-सुराणा ने लिया। आयोजन में प्रभावना जुगराज सूरजमल संकलेचा-दासपा, परमात्मा एवं गुरु प्रतिमाओं की नयनाभिराम अंगरचना गुणेशमल लादाजी छत्रगोता मलाणी-चौराऊ एवं प्रभु भक्ति एवं रोशनी गोकुलचन्द प्रभाजी बन्दामुथा-पाँथेड़ी की ओर से हुई।

Advertisement

सायं भक्ति में संघवी दीपक-राजेन्द्र करणपुरिया द्वारा भक्ति गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। साथ ही राष्ट्रीय कवि कुलदीप प्रियदर्शी ने गुरु राजेन्द्र, पुण्य-सम्राट के गुणानुवाद काव्यपाठ किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत किया। श्रोताओं के अनुरोध पर माँ पर लिखा गीत- दृष्टि डालो सारी सृष्टि पर माँ से नहीं बड़ा होता। जिसने माँ का दिल दुखाया उसके जीवन में दुखड़ा होता.. सुनाया तो सभी के नेत्र छलक आये। काव्यमयी संचालन ओम आचार्य ने किया। श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मन्दिर ट्रस्ट-चैन्नई के महासचिव श्री सुरेश कागरेचा ने सदस्यों के साथ शिरकत की।

Advertisement

Related posts

स्पीड फोर्स की सेवाएं अब सायला में भी शुरू, दुपहिया वाहनों की मरम्मत होगी आसान

ddtnews

खासरवी : ढब्बावाली माताजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कल

ddtnews

जालोर में हरिदेव जोशी चौराहे से आहोर तक की 15 किलोमीटर पदयात्रा कर एकजुटता दिखाएंगे कांग्रेसी

ddtnews

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत पहुंचे माउंट आबू, आमजन को दिलाया हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा

ddtnews

सोच में बदलाव ला रहा पालनाघर, आठ बेटे-बेटियों की जान भी बची

ddtnews

बजट के अभाव में गड़बड़ाने लगी एनएचएम की व्यवस्थाएं, जालोर में 14 करोड़ के स्थान पर वित्तीय वर्ष में मिले केवल डेढ़ करोड़

ddtnews

Leave a Comment