DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

सोनगिरि पर्वत पर वीरमदेव मूर्ति स्थापना के लिए सर्वसमाज की बैठक

  • सोनगिरी पर्वत के टूकाली पर लगेगी विरमदेवजी की अश्व आरूढ़ मूर्ति

जालोर. शहर के मलकेश्वर मठ में वीरमदेव मूर्ति स्थापना आयोजन समिति के संरक्षक मोहनसिंह चितलवाना के सानिध्य में सर्व समाज की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में टूकाली पहाड़ी पर लगने वाली वीरमदेव की मूर्ति स्थापना के लिए सभी से सुझाव और विचार आमंत्रित किए गए। इस दौरान सर्व समाज के लिए त्याग और बलिदान के प्रतीक वीर वीरमदेव को जालौर की पहचान बताते हुए उनके इतिहास को विश्व विख्यात करने की आवश्यकता बताई।

विज्ञापन

इस दौरान जालौर शहर के गणमान्य लोगों सहित विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, क्षत्रिय युवक संघ, क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन, व्यापार मंडल, सब्जी मंडी, जालौर विकास समिति, ट्रक यूनियन, नर्सेज, शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक संघ, निजी विद्यालय सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विचार रखते हुए मदनराज बोहरा, मधुसूदन व्यास, बंसीलाल सोनी, पारस परमार, अर्जुनसिंह देलदरी, भवानीसिंह, बलवंतसिंह कानीवाड़ा, आनंदसिंह देचू, लोकेंद्रसिंह, हिंदूसिंह दुधवा, महेश सोलंकी, श्यामलाल, महेंद्र मुनोत , छगनदास, मनोहर राणा, बाबूलाल मेघवाल, सरदारसिंह चारण, मेघराज चौधरी, खंगारसिंह आसाना, अंबाराम देवासी, भंवरसिंह सोलंकी, दलपत सिंह आर्य, शैतानसिंह, मानवेंद्र, नैनसिंह राजपुरोहित, दीपसिंह धनानी, गणपतसिंह, भूरसिंह, धनराज दवे, सांवलाराम सांखला, अंबालाल, लालचंद, दीपेश सिद्धार्थ, मूलाराम गहलोत दिनेश जीनगर, दलपतसिंह आर्य, मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न लोगों ने सुझाव दिए। इसे कलमबद्ध करते हुए आयोजन समिति के देवेंद्रसिंह मोछाल ने आगामी दिनों में बैठक आयोजित कर भूमिका बनाने की आवश्यकता और कार्य योजना की जानकारी प्रदान की। रामसिंह चारणिम ने अब तक इस विषय में हुए कार्यों से अवगत कराया इस कार्यक्रम का संचालन गणपतसिंह भवरानी ने किया।

Advertisement
.
DDT

Related posts

भीनमाल में गुजराती कलाकार विनय नायक ने जमाया रंग

ddtnews

बागरा में सरगरा समाज का महासम्मेलन, समाजबंधुओं ने राजनीतिक प्रतिनिधित्व की रखी मांग

ddtnews

ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा की 59वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

कड़ी मेहनत से ही बड़ी सफलता सम्भव – सवाराम पटेल

ddtnews

राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर के सचिव ने जालोर में कार्यालयों व स्कूली संस्थाओं का किया निरीक्षण

ddtnews

भाद्राजून लाटा प्रकरण में भू-माफियाओं ने तथ्य छिपाकर हाईकोर्ट को गुमराह किया – शिवसेना

ddtnews

Leave a Comment