जालोर. जिला कलक्टर निशांत जैन ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पिछले सप्ताह हुए निरीक्षण में साफ सफाई को लेकर दिए निर्देशो पर आम जन से फीडबैक लेते हुए व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
सोमवार को अपने औचक निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने जिला अस्पताल में ओपीडी, मेल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, निःशुल्क दवा जांच केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभारी कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रखें।
उन्होंने अस्पताल में उपचार व सुविधाओं के बारे में पीएमओ व चिकित्साधिकारियों से जानकारी लेते हुए मरीजों को सुविधा पूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह पीएमओ डॉ. पूनम टाक सहित चिकित्साधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।