DDT News
जालोर

जालोर महोत्सव के कवि सम्मेलन में राष्ट्रभक्ति, हास्य व्यंग्य एवं राम मंदिर निर्माण पर हुआ काव्य पाठ, राजस्थानी-देशभक्ति कविताओं ने भरा जोश

जालोर. पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति जालोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को रात्रि 10 बजे अखिल भारतीय विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देशभक्ति व हास्य व्यंग्य की बौछारो पर लोगो को देर रात्रि तक खूब हॅसाया। वही राजस्थानी व देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं ने युवाओं में नया जोश भरा।

जालोर महोत्सव के दौरान रात्रि स्टेडियम प्रांगण के नटराज मंच पर विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन का आगाज श्रृंगार रस की कवयित्री दिल्ली निवासी कल्पना शुक्ला ने माँ शारदे कीवंदना के साथ कवि सम्मेलन का विधिवत् आगाज किया। इसके बाद मंदसौर के हास्य कवि मुन्ना बैट्री ने हास्य व्यंग्य की पैरोडी सुनाकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। वही कोरोना काल की छोटी-छोटी घटनाओं पर कविता के माध्यम से व्यंग्य भी किया। राजस्थानी कवि राजेन्द्र स्वर्णकार ने मायड़ भाषा में राजस्थान की संस्कृति को काव्य पाठ के माध्यम से प्रस्तुत किया। देहरादून के कवि श्रीकांत ने देशभक्ति व वीर रस की कविताओं से श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया। बारां के हास्य रस के कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र ने माँ की ममता को लेकर फिल्मी गानों पर सटीक व्यंग्य किया। दिल्ली के गीतकार गजेन्द्र सोलंकी ने राष्ट्र की बलिवेदी पर मर-मिटने वाले शहीदों व राम मंदिर निर्माण पर गीत गाकर राष्ट्र वंदना के साथ राम मंदिर निर्माण के संकल्प पर काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन मुम्बई के हास्य व्यंग्य संचालक महेश दुबे ने करते हुए हास्य-व्यंग्य और देशभक्ति सहित मानवीय संवेदनाओं पर काव्य पाठ किया। भीलवाड़ा के ओजस्वी कवि योगेन्द्र शर्मा ने भी देशभक्ति पर आधारित कविता के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति का संचार किया।

Advertisement
साहित्यकार मुख्य सचेतक ने भी किया गजल का पाठ

समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी अपनी स्वरचित गजल के माध्यम से काव्य पाठ करते हुए कहा कि जालोर के गौरवपूर्ण इतिहास पर भी काव्य सृजन की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, पॉस्को कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, उपसभापति अम्बालाल व्यास, वरिष्ठ साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बाबा सत्यनारायण मौर्य ने चित्र, गीत, संगीत व कविता से की भारत माता की आरती

विश्वप्रस्द्धि बहुआयामी कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य ने जालोर महोत्सव के दौरान शनिवार को स्टेडियम परिसर के नटराज मंच पर ‘‘हम करें राष्ट्र आराधना….’’ के साथ स्वाभिमान व शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप का चित्र बनाकर राजस्थान का गुणगान करते हुए गीत गाकर राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि को नमन किया। बाबा सत्यनारायण मौर्य ने विभिन्न गीत, संगीता व कविता की प्रस्तुति देते हुए देशभक्ति, राम मंदिर निर्माण एवं माँ गंगा की आराधना का गीत गाया। मौर्य ने पर्यावरण को लेकर भी काव्य पाठ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद व जलन्धरनाथ की चित्रकारी करते हुए संगीतमय कविता पाठ किया। इस दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, पॉस्को कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजीव कुमार, महोत्सव के मुख्य समन्वयक व उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास, जिला समन्वयक रतन सुथार सहित महोत्सव से जुड़े पदाधिकारी एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement
जालोर महोत्सव के दौरान रन फॉर जालोर में दौड़े जालोरवासी

जालोर महोत्सव-2024 के तहत दूसरे दिन रविवार को प्रातः 8 बजे हनुमानशाला स्कूल जालोर से रन फॉर जालोर दौड में जिले के युवाओं ने स्टेडियम ग्राउण्ड तक दौड लगाई। वही रन फॉर जालोर को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मशाल दिखाकर रवाना किया। एचपीसीएल मित्तल द्वारा प्रदत्त टोपी व जालोर महोत्सव के टी-शर्ट पहनकर युवाओं ने हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम प्रांगण तक उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई। रन फॉर जालोर के विजेताओं को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एचपीसीएल मित्तल कंपनी के पी.हजारिका, मुख्य समन्वयक एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

रामायण नृत्य नाटक से हुआ नटराज मंच का शुभारंभ

मीडिया प्रवक्ता सुदर्शन व्यास ने बताया कि शनिवार को लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों द्वारा रामानंद सागर की रामायण पर कार्यक्रम प्रभारी दीप्ति सुंदेशा के निर्देशन में नृत्य नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। शनिवार को आयोजित चित्रकला सीनियर वर्ग में युवराज प्रथम, जाह्नवी द्वितीय तथा गोविंद सुथार तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियंका शर्मा, जगदीश चौहान व राजशेखर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसी प्रकार रविवार को आयोजित स्वस्थ एवम सुंदर शिशु में आफिया सैय्यद प्रथम, रुद्रांशी श्रीमाली द्वितीय एवं अनमोल गोस्वामी तृतीय रहे। डॉ. के.आर. मीणा, प्रवीण व डॉ. बाबूलाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वही चित्रकला सब जूनियर में नेहा सुथार प्रथम, चार्वी शाह द्वितीय एवम लक्षिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। शशांक दवे, दयमंती और हिमांशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में नीतू बोहरा प्रथम, दीप्ति पटेल द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर रही है। शिखा भूतड़ा,रेखा सेन और लीला गोस्वामी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल नृत्य जूनियर में चारवी शाह प्रथम, नव्या द्वितीय और रिदिमा दुआ तृतीय रहे। प्रीति अग्रवाल, पाणिनी सोलंकी और भावना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल नृत्य सीनियर में रावल सिंह प्रथम, सुंदर कुमारी द्वितीय और खेतपाल तृतीय स्थान पर रहे। आरती बारहट, यामिनी सोलंकी और वैधभावी जाधव ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

Advertisement
करियर गाइडेंस कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया करियर मार्गदर्शन

जालोर महोत्सव के दौरान रविवार को होटल विजय पैराडाइज में करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। करियर गाइडेंस कार्यक्रम के दौरान प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर के निदेशक अनुराग सक्सेना ने सामाजिक उद्यमिता एवं रोजगार विषय पर संबोधन देते हुए कहा कि सामाजिक उद्यमी अपने जुनून और रचनात्मकता को अपने संगठन में ला सकता हैं साथ ही दूरगामी सामाजिक अंतर ला सकता है। सामाजिक उद्यमियों के पास यह अवसर कि वह अपने व्यावसायिक कौशल का अच्छे के लिए उपयोग करें और विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए नवोन्मेशी समाधान तलाशें सामाजिक उद्यमी बनने के लिए युवाओं में सबसे जरूरी चीज उनके अंदर अपने उद्देश्य के लिए जुनून का होना है। उनमें बदलाव लाने की ज़िद होनी चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द चोटिया ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर अपने वक्तव्य में बताया कि समाज में बदलाव लाने के इच्छुक लोगों के लिए पत्रकारिता सबसे अच्छा विकल्प है।आप न सिर्फ अपने विचार को यहां अच्छे ढंग से रख सकते हैं बल्कि आप देश-दुनिया की समस्या को भी उजागर कर सकते हैं। इस तरह से आप राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र विकास में योगदान दे सकते हैं।प्रिंट मीडिया के जिस भी क्षेत्र में आप कैरियर बनाना चाहते हैं, उस भाषा पर आपको अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

Advertisement
विज्ञापन

मास्टर अथर्वादित्यसिंह राव “आदि“ चैनल मशहूर यूट्यूबर यूट्यूब स्टार्टअप विषय पर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि यूट्यूब एक वीडियो साझा करने का प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप अपनी क्षमताओं, रुचियों और दक्षताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। यदि आपके पास कुछ विशेष दक्षता या ज्ञान है जो लोगों को दिलचस्पी पैदा कर सकती है और आपको एक लार्ज ऑडियंस आकर्षित कर सकती है, तो आप यूट्यूब के माध्यम से अपना करियर बना सकते हैं।ग़ौरतलब है कि अथर्वादित्य के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक करोड़ से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक शांतिलाल दवे व संदीप जोशी ने किया। इस दौरान समन्वयक डॉ.पवन ओझा, वरिष्ठ पत्रकार अमरसिंह राव सहित गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर जिले में योजनाओं के तहत छह महीने में बैंकों ने 4270.94 करोड़ के ऋण वितरित किए

ddtnews

चौधरी के जन्मदिन पर बागोड़ा में 85 यूनिट रक्तदान किया, बांटे हेलमेट

ddtnews

रमेश सोलंकी बने राजस्थान बार काॅसिंल के सहवृत सदस्य

ddtnews

विश्व तपेदिक (टीबी) दिवस (24 मार्च) पर विशेष : उपचार और जागरूकता के बावजूद टीबी मरीजों के बढ़ते आंकड़े

ddtnews

सांथू की गांयों में अज्ञात बीमारी, एक महीने में सौ से अधिक गायें मर गई, मृत पशुओं को नदी में फेंककर बढ़ा रहे हैं प्रदूषण

ddtnews

Leave a Comment