DDT News
अपराधजालोरभीनमाल

भीनमाल पुलिस ने सरकारी स्कूलों से गैस सिलेंडर चुराने वाली गैंग को धर दबोचा

जालोर. भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सरकारी स्कूलों व सुनसान घरों से गैस सिलेंडर चुराते थे। पुलिस अभी सख्ती से पूछताछ कर रही है, अन्य मामलों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत

भीनमाल रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर विद्यालयों के रसोई घर के ताले तोड़कर अन्दर से रसोई का सामान व गैस सिलेण्डर चोरी के संबंध में दर्ज प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा गोपनीय रूप व तकनीकी सहायता से जानकारी प्राप्त की गई। इस मामले में संदिग्ध मिलने पर प्रवीण कुमार, दिनेशपुरी व थानपुरी को दस्तयाब कर पुलिस टीम द्वारा गहन पुछताछ की गई तो उक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा भीनमाल थाना क्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों में रात्रि के समय में विद्यालयों में रखे रसोई सामान व गैस सिलेण्डर चोरी कर ले जाने का मामला स्वीकार किया। जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
विज्ञापन
15 वारदातों का खुलासा होने की संभावना

आरोपियों द्वारा पुलिस पुछताछ के दौरान भीनमाल थाना क्षेत्र, पुलिस थाना रामसीन, जसवंतपुरा, रानीवाडा, करडा, सायला थाना क्षेत्र से भी विद्यालय की रसोई घरों में स्थित गैस सिलेण्डर व सामग्री चुराना स्वीकार किया है और भी वारदातें खुलने की संभावना है। आरोपी दिन के समय में राजकीय विद्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त करते और फिर अपने मित्रों के साथ मिलकर टैम्पों साथ में रखकर विभिन्न विद्यालयों में रसोई घरों के ताले तोड़कर गैस सिलेण्डर व अन्य साम्रगी चोरी कर ले जाते थे।

Advertisement

Related posts

जवाई बांध के 6 गेट एक – एक फीट खोले, नदी में बहाव हुआ तेज

ddtnews

बच्चों को मोबाइल के उपयोग से सम्भवत: दूर रखें

ddtnews

मोबाइल पाकर खुश हुई महिलाएं

ddtnews

विप्र महापंचायत : राजस्थान में ब्राह्मणों के बड़े नेता के रूप में उभरकर सामने आए अश्विनी वैष्णव, भाजपा भी तलाश रही मौका

ddtnews

देताकल्ला में बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर सौ तोला सोना लूटने के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

भीनमाल : भाजपा नेता की पुत्र वधु को घर में घुसकर मारने के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

Leave a Comment