जालोर .मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने सोमवार को आहोर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरजी का प्रातः 09ः15 पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। साथ ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का मुआयना करने पर अनियमितता पायी गई। जिस संदर्भ में संबधित चिकित्साधिकारी एवं कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरजी का सोमवार प्रातः 9 : 15 बजे औचक निरीक्षण किया गया जिस दौरान चिकित्सा संस्थान पर चिकित्सा अधिकारी एवं कुछ कार्मिक अनुपस्थित मिलें। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान पर चिकित्साधिकारी एवं कार्मिक ड्युटी समय के पश्चात उपस्थित हुए जिस पर उनको नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी को आमजन को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए लैब उपकरण, दवाईयों की उपलब्धता आदि का जायजा लिया, वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्थाओं का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने हेतु पाबंद किया है।