DDT News
जालोरराजनीति

पूर्व मंत्री रामलाल जाट बोले- हमें अड़वा नहीं डालना है, लोकसभा चुनाव जीतना है, इसलिए मजबूत व्यक्ति का नाम सामने लाएं

  • लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

जालोर. जालोर जिला मुख्यालय पर शनिवार को होटल विजय पैराडाइज में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा नियुक्त प्रभारी रामलाल जाट एवं सहप्रभारी रोहित बोहरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा समन्वयक हेमसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस कमेटी जालोर जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता रही।

कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद मंच पर सम्बोधित करते हुए रामलाल जाट ने कहा कि हमें केवल अड़वा नहीं डालना है, हमें लोकसभा चुनाव जीतना है, इसलिए मजबूत व्यक्ति का नाम सामने लाया जाए। रामलाल जाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो भी गिले शिकवे रहे वो दूर कर लोकसभा चुनाव में एकजुट होना होगा। इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीट भाजपा जीत गई। हमारे पास यही मौका है कि दस साल से जो वादे कर सत्ता में आये, उन सांसदों ने क्या काम किये, यह जनता को बताने होंगे।

Advertisement
विज्ञापन

सह प्रभारी रोहित बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार मजबूत स्तिथि में है, सभी आपस में मिलकर कार्य करे ओर आगामी चुनावों में कांग्रेस को जिताकर केंद्र में अपना प्रतिनिधि भेजे, जो इस क्षेत्र की तरक्की के लिए दिल्ली में लड़े। लोकसभा समन्वयक हेमसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग केवल राम के नाम का उपयोग कर रहे है, राम क्या थे ये इन लोगो को नहीं पता ” राम एक मर्यादा थे, एक आचरण थे, एक व्यक्तित्व थे, लेकिन इनके नेताओ में भगवान राम का एक भी गुण नहीं है. ये विपक्ष को खत्म करना चाहते है भारत माता क्या है ये लोग नहीं जानते। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जालोर प्रभारी हरीश परिहार, रमीला मेघवाल, सरोज चौधरी, प्रदेश सचिव शहजाद अली सैयद, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, उमसिंह चांदराई, जिला उपाध्यक्ष ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, कैलाश शर्मा, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह, जगदीश बिश्नोई, जालोर नगर अध्यक्ष मुमताज़ अली, मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, जिला प्रवक्ता योगेन्द्रसिंह कुम्पावत, लक्ष्मणसिंह सांखला, आमसिंह परिहार, सुरेश मेघवाल, बंशीलाल सोलंकी, मांगीलाल, भरत मेघवाल, ईश्वरसिंह बालावत, सलीम मोयला, दीपाराम मेघवाल, उपस्थित थे।

Advertisement
इन्होंने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी

रायशुमारी के दौरान प्रभारियों के समक्ष कई नेताओं ने सांसद चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। इनमें लालसिंह राठौड़, उमसिंह राठौड़, आमसिंह परिहार, संध्या चौधरी, लालसिंह मॉक, महेश चौधरी, जगदीश चौधरी समेत ने अपनी दावेदारी पेश की।

इनके नाम की भी रही चर्चा

सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के लिए भी कुछ कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए पैरवी की। वहीं सवाराम पटेल व डॉ रमेश देवासी के नाम की भी चर्चा रही। इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करणसिंह उचियारड़ा के नाम की भी यहां पैरवी की गई है।

Advertisement
.
DDT

Related posts

जोयला डायवर्जन : सिरोही के केवल सात गांवों के फायदे के लिए आहोर के डेढ़ सौ गांवों की अनदेखी

ddtnews

मोदरान में आटा-साटा में बेटी को देने से मना किया तो दो देवरों ने भाभी व बचाव कर रहे पड़ोसी की हत्या कर दी

ddtnews

जालोर शिवसेना (ठाकरे) की जिला कार्यकारिणी का किया गठन

ddtnews

कलक्टर व एसपी ने हेलमेट वितरण कर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

ddtnews

नारणावास में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी जन समस्याएं , किया निस्तारण

ddtnews

Leave a Comment