- लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित
जालोर. जालोर जिला मुख्यालय पर शनिवार को होटल विजय पैराडाइज में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति द्वारा नियुक्त प्रभारी रामलाल जाट एवं सहप्रभारी रोहित बोहरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा समन्वयक हेमसिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं कांग्रेस कमेटी जालोर जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता रही।
कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद मंच पर सम्बोधित करते हुए रामलाल जाट ने कहा कि हमें केवल अड़वा नहीं डालना है, हमें लोकसभा चुनाव जीतना है, इसलिए मजबूत व्यक्ति का नाम सामने लाया जाए। रामलाल जाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो भी गिले शिकवे रहे वो दूर कर लोकसभा चुनाव में एकजुट होना होगा। इससे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीट भाजपा जीत गई। हमारे पास यही मौका है कि दस साल से जो वादे कर सत्ता में आये, उन सांसदों ने क्या काम किये, यह जनता को बताने होंगे।
सह प्रभारी रोहित बोहरा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार मजबूत स्तिथि में है, सभी आपस में मिलकर कार्य करे ओर आगामी चुनावों में कांग्रेस को जिताकर केंद्र में अपना प्रतिनिधि भेजे, जो इस क्षेत्र की तरक्की के लिए दिल्ली में लड़े। लोकसभा समन्वयक हेमसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोग केवल राम के नाम का उपयोग कर रहे है, राम क्या थे ये इन लोगो को नहीं पता ” राम एक मर्यादा थे, एक आचरण थे, एक व्यक्तित्व थे, लेकिन इनके नेताओ में भगवान राम का एक भी गुण नहीं है. ये विपक्ष को खत्म करना चाहते है भारत माता क्या है ये लोग नहीं जानते। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, जालोर प्रभारी हरीश परिहार, रमीला मेघवाल, सरोज चौधरी, प्रदेश सचिव शहजाद अली सैयद, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, उमसिंह चांदराई, जिला उपाध्यक्ष ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो, कैलाश शर्मा, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाईसिंह, जगदीश बिश्नोई, जालोर नगर अध्यक्ष मुमताज़ अली, मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, जिला प्रवक्ता योगेन्द्रसिंह कुम्पावत, लक्ष्मणसिंह सांखला, आमसिंह परिहार, सुरेश मेघवाल, बंशीलाल सोलंकी, मांगीलाल, भरत मेघवाल, ईश्वरसिंह बालावत, सलीम मोयला, दीपाराम मेघवाल, उपस्थित थे।
इन्होंने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी
रायशुमारी के दौरान प्रभारियों के समक्ष कई नेताओं ने सांसद चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। इनमें लालसिंह राठौड़, उमसिंह राठौड़, आमसिंह परिहार, संध्या चौधरी, लालसिंह मॉक, महेश चौधरी, जगदीश चौधरी समेत ने अपनी दावेदारी पेश की।
इनके नाम की भी रही चर्चा
सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के लिए भी कुछ कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए पैरवी की। वहीं सवाराम पटेल व डॉ रमेश देवासी के नाम की भी चर्चा रही। इसी प्रकार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करणसिंह उचियारड़ा के नाम की भी यहां पैरवी की गई है।