जालोर. रोटरी क्लब द्वारा शहर के विजय पैराडाइज होटल में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ पवन ओझा ने बताया कि आयोजित इस प्रांतपाल अधिकारिक यात्रा समारोह में मुख्य अतिथि प्रांतपाल रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 डीजी रोटेरियन मेहूल राठौड़,डिस्ट्रिक्ट 3055 के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर ,सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
शहर में स्थित विजय पैराडाइज हॉल में हुए स्वागत समारोह में रोटरी इंटर्नैशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मेहूल राठौड़ ने अपने उदबोधन में मेम्बरशिप ग्रोथ और रोटरी फाउंडेशन के महत्त्व की जानकारी प्रदान करते हुए क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की और बताया कि सेवा ही सर्वोपरि रोटरी का पहला धर्म हैं और सेवा का संकल्प वही साध सकता हैं जिसके हृदय में करुणा और सहानुभूति की धारा प्रवाहित होती हो। इस दौरान उन्होंने क्लब के वर्ष भर के कार्यक्रमों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। गवर्नर मेहूल राठौड़ ने रोटरी क्लब जालोर द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन पार्क स्थित फीमेल ई-लिटरेसी सेंटर के पहले बैच की 30 बालिकाओं को 3 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब द्वारा किए गए स्थायी प्राजेक्ट्स की जानकारी प्रदान की और बताया कि रोटरी क्लब जालोर द्वारा प्रत्येक रविवार को सेवा कार्य दिवस के रूप में मनाते हुए पिछले छह माह में 33 मानव सेवा कार्य किए गए हैं।
इसी कड़ी में क्लब सचिव संजय कुमार ने क्लब द्वारा किए गए सभी समाजपयोगी कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रदान की।डिस्ट्रिक्ट के आगामी प्रांतपाल मोहन पाराशर ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के सभी रोटरी क्लब्स द्वारा सामुदायिक सेवा के कई नए आयाम स्थापित किए गए है जो की अनुकरणीय है।उन्होंने बताया कि रोटरी ने पोलियो के वैश्विक उन्मूलन के लिए 2.1 बिलियन डॉलर से अधिक राशि और अनगिनत स्वयंसेवी समय का योगदान दिया है। सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत् ने कहा कि सामाजिक सरोकार की सर्वोपरि भावनाओं के साथ क्लब के समस्त सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाते हुए क्लब के उद्देश्यों के साथ ही मानव सेवा हेतु पूर्णतः समर्पित है।क्लब सचिव संजय कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार जताया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरीयन नूर मोहम्मद ने किया।कार्यक्रम के दौरान प्रथम डिस्ट्रिक्ट लेडी रोटेरीयन भावना राठौड़, पूर्व क्लब अध्यक्ष सपना बजाज,सचिव संजय कुमार,उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल ,वरिष्ठ रोटेरीयन परमानंद भट्ट,डूंगरसिंह मंडलावत ,डॉ.लोकेश मेहरवाल,सी ए नितिन सोलंकी, टी.हज़ारिका,नरेश देवड़ा,नूर मोहम्मद,सी ए. जिशान अली,पायल सिद्धावत ,विनीता ओझा,चेतना श्रीमाली,रितु टाँक,मंजु चौधरी ,पूनम ,आहोर क्लब अध्यक्ष मोहन चौधरी,सचिव अनिल कुमार,रानीवाड़ा क्लब अध्यक्ष भानाराम बोहरा,भीनमाल क्लब अध्यक्ष ललित जाँगिड ,दिनेश सुन्देशा,नीरा माथुर,दुर्गेश सुथार,गोविंद कुमार सहित रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।