- जालोर दौरे पर आए सहकारिता मंत्री ने कही बात
जालोर. एक दिवसीय निजी दौरे पर आए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में व्यवस्थापक की भर्ती के लिए कर्मचारी बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अब केडर बेस भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों के 50 हजार तक के लोन माफ किए। साथ ही ऋण भी उपलब्ध कराया, अब पुनः भाजपा की सरकार बन गई तो किसानों को अधिक से अधिक कैसे फायदा हो इसके प्रयास किए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री दक ने कहा कि जालोर को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी रहे केके मीणा के मामले में फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच कमेटी बना दी गई है जो कार्रवाई करेगी। यह एक तरह से चीटिंग है और ऐसी चीटिंग नहीं हो ऐसा हम आगे प्रयास करेंगे।
ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक में टीशर्ट खरीद मामले में कथित घोटाले के बारे में उठे मामले को लेकर कहा कि यह बात सदन के पटल पर आई थी जिस प्रकार से टीशर्ट खरीद में 126 करोड़ रुपए के बिना टेंडर किए खरीद हुई उसमें हमारे मंत्री ने सदन के पटल पर जांच करवाने की घोषणा की है। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और दोषी होंगे उन्हें सजा देने का काम हमारी सरकार करेगी। दक ने इसके बाद रेवतड़ा में भगवान आदिनाथ मंदिर के दर्शन किए और नाकोड़ा मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए।