- सायला डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय से जुड़ा है मामला
दिलीप डूडी, जालोर. किसानों को परेशान करने के मामले में बदनाम डिस्कॉम कार्यालय से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह जालोर जिले के सायला डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां डिस्कॉम के अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर करोड़ों की मलाई खाई, लेकिन एक पीड़ित की शिकायत ने अब इनकी सांसें फुला दी है। अब अधिकारी व ठेकेदार बात को दबाने के प्रयास में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि सायला सहायक अभियंता कार्यालय क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में किसान वर्षों से कृषि विद्युत कनेक्शन को तरस रहे है, जिन किसानों ने डिमांड जमा करवा दिया उनको भी अभी तक सामान वितरित नहीं किया गया, लेकिन ठेकेदारों व अधिकारियों ने मिलकर अपने चहेतों (लाभ का लालच देने वाला) को बिना वरीयता ही कृषि कनेक्शन दे दिया और उन्हें ट्रांसफार्मर समेत सामान भी उपलब्ध करवा दिया गया। मलाई के चक्कर में ऐसे करीब दो सौ किसानों को बिना वरीयता पैसे लेकर कनेक्शन देने का मामला उजागर हुआ है। लंबे समय से कनेक्शन को लेकर तरस रहे पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों को कर दी। जिस कारण बाड़मेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अब इस मामले की जांच बालोतरा के अधीक्षण अभियंता जांच कर रहे हैं।
निरीक्षण में मिली अनियमितता
जांच अधिकारी हाल ही में सायला में सहायक अभियंता कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक यहां अनियमिताएं सामने आई है। इसके चलते जांच दल ने उक्त मामले की फाइलों की कॉपी जांच के लिए जुताई है।
सैकड़ों किसानों को नहीं मिलता समय पर सामान
सायला सिंचित क्षेत्र होने के कारण यहां किसानों खेती अधिक होती है। साथ ही बागवानी के लिए भी लोग आवेदन करते है, लेकिन डिस्कॉम की ओर से किसानों को समय पर कृषि कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया जाता है। सायला अकेले क्षेत्र में सैकड़ों किसान कनेक्शन का सामान प्राप्त करने के किये तरस रहे है। लेकिन अधिकारी किसानों को उपकरण उपलब्ध नहीं होने का हवाला देते हुए टरका देते हैं। मायूस किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
इनका कहना है…
उच्चाधिकारियों के आदेश पर सायला कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज जुटाए हैं। अनियमितता की शिकायतें है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।
– सोनाराम, अधीक्षण अभियंता (जांच अधिकारी), बालोतरा
सायला क्षेत्र में ट्रांसफार्मर अनियमितता की किसान की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।
– एनके जोशी, मुख्य अभियंता, बाड़मेर डिस्कॉम