DDT News
जालोरशिक्षा

शहरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में झलकी राजस्थानी लोक नृत्य एवं देश भक्ति

  • विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर करियर का चयन करें – उप सभापति

जालोर . राजकीय उच्च माध्यामिक शहरी का वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह समारोह राजस्थानी लोक संस्कृति एवं देश भक्ति कार्यक्रमों की झलक के साथ समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान शैक्षणिक सह शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 142 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के उप सभापति अम्बालाल व्यास , अध्यक्षता सीबीईईओ किस्तुराराम बामणिया , विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता सुरेश चौधरी, भूरसिंह देवकी, दिनेश महावर, पूर्व एडीईओ मुकेश सोलंकी ,प्रधानाचार्य चैनकरण करणोत एवं अर्चना गहलोत तथा पूर्व प्रधानाचार्य मीठा लाल खत्री ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। सरस्वती वंदना पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का माला एवं सॉफा द्वारा अभिनन्दन किया गया । प्रधानाचार्य खीमसिंह राठोड ने स्वागत भाषण के साथ वर्ष पर्यन्त गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

Advertisement

वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत करते हुए हिवडे सू दूर मत जा……., म्हारो प्यारो राजस्थान…., मनवा लागे रे…., ओर रंग दे…., मने निरखो म्हारा भरतार….., राणा शेरमा…. , लुक छुप न जाओजी…..तथा घूमर एवं राजस्थान रंगीलो म्हारो देश गायन पर एकल नृत्य तथा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति से दाद बटोरी वहीं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव का संदेश देने वाला नाटक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। समारोह में नन्हीं बालिकाओं ने चंदा मामा दूर के……. पर सामुहिक नृत्य के साथ कविता एवं भाषण की प्रस्तुति दी।

विज्ञापन

समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उप सभापति अम्बालाल व्यास ने लक्ष्य बनाकर करियर निर्माण करने की बात कही वहीं सीबीईईओ किस्तूराराम बामणिया तथा सेवानिवृत एडीईओ मुकेश सोलंकी ने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परिणाम देने के लिये प्रेरित किया । समारोह में ग्रनाइट उद्यमी सुरेश चौधरी , पार्षद दिनेश महावर, भाजपा जिला मंत्री भूर सिंह तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर भादरू ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी एवं प्रशन्ना ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर उप प्राचार्य हरिनारायण देव, हेमलता माथुर, गोपाल ग्वार , व्याख्याता मदनलाल सुंदेशा एवं झालाराम चौधरी तथा भरत कुमार गर्ग , बरकत खान, दमयन्ति वैष्णव, राधा चौधरी एवं नागेन्द्र सिंह सहित स्टाफ अभिवावक गण, तथा एसडीएमसी व एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

कलम, आज उनकी जय बोल…, – कुलपति त्रिपाठी

ddtnews

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न

ddtnews

देबावास के गरीब पशुपालक का मददगार बने शिवसेना जिला प्रमुख, भेड़ों की मौत पर सौंपा 25 हजार का चेक

ddtnews

जिला कलक्टर ने आकोली व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध का किया अवलोकन

ddtnews

म्यूटेशन व लाटा प्रकरण को लेकर जालोर शिवसेना का धरना जारी

ddtnews

नून के रामपुरी महाराज को विश्वकर्मा प्रीमियर लीग का दिया आमंत्रण

ddtnews

Leave a Comment