- जिला कलक्टर ने कस्तूरबां गाँधी आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद में आयोजित किशोरी मेले व वार्षिकोत्सव में की शिरकत
जालोर. कस्तरूबां गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय उम्मेदाबाद में आयोजित किशोरी बाल मेला एवं वार्षिकोत्सव में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शिरकत करते हुए लगाई गई शैक्षिक स्टॉल का अवलोकन कर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने किशोरी मेला व वार्षिकोत्सव के दौरान लगाई गई सभी 32 शैक्षिक स्टॉल पर जाकर प्रत्येक गतिविधि का अवलोकन किया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सार्थक एवं उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति कर्मठता एवं लगन से कार्य करने की बात कही।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी मनोहरलाल मीना ने कहा कि ऐसे शैक्षिक आयोजनों से बालिकाओं को सीखने-सीखाने का अवसर मिलता है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्रीराम गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी भंवरलाल परमार, सरपंच आशा कुमारी व उप सरपंच भोलाराम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शैक्षिक मेले में विद्यालय के अतिरिक्त अन्य 15 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शेराराम ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नरसिंह गिरी गोस्वामी, हिंगलाज दान चारण, आरपी सुरेश बेनीवाल, पीईईओ मंशाराम, रविन्द्र सारण, केजीवीवी प्रधानाध्यापिका रजनी सहित कार्मिक, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।