DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने जालोर से 2700 समाजबंधु रेल में हुए रवाना

  • जालोर रेलवे स्टेशन पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जालोर. जिले से 2700 राजपूत समाज बन्धु शनिवार को रेल में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। जहां वे रविवार 28 जनवरी को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। समारोह को लेकर समाजबंधुओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

यात्रा के लिए यह रेल पहले से ही बुक कर दी गई थी। इसमें रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, जोधपुर व जयपुर के बाद सीधा दिल्ली स्टॉपेज होगा। जालोर मुख्यालय से 700 समाजबंधु सवार हुए। रेल रवानगी के दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, दीपसिंह धनानी, पुखराज राजपुरोहित, कांग्रेस नेता लालसिंह धानपुर, भवानीसिंह धाँधिया, अर्जुनसिंह देलदरी, गणपतसिंह भवरानी, गणपतसिंह बगेड़िया समेत ने तनसिंह की तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
गणवेश में नजर आएंगे समाजबंधु

कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगो मे भारी उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी गणवेश में नजर आएंगे। जिसमे केसरिया साफा, सफेद धोती व सफेद कमीज पहनेंगे। जिससे माहौल पूरा केसरिया मय होगा।

कई दिनों से कर रहे थे प्रचार

दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर संघ के कार्यकर्ता कई दिनों से मेहनत कर रहे थे। एक एक व्यक्ति से मिलना, घर जाकर निमंत्रण देना आदि इसी का नतीजा है कि आज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में समाज बंधु ट्रेन से रवाना हुए।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
मातृ शक्ति की भी रहेगी उपस्थिति

तनसिंह जन्म शताब्दी समारोह को लेकर जितना उत्साह पुरुषों और युवाओं में देखने को मिला उतना ही महिलाओं में भी। इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं भी पिछले कई दिनों से बैठकें आदि कर कार्यक्रम में चलने का न्योता दिया गया। ऐसे में महिलाओं सहित बालिकाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिका भी दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना हुई।

.
DDT

Advertisement

Related posts

पैसों के पॉवर से संसद पहुंचने की फिराक में प्रेमसिंह !

ddtnews

सिरोही में कार दुर्घटना में जालोर के विनीत की जान गई, दो घायल

ddtnews

जालोर कलक्टर प्रदीप के.गवांडे ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

ddtnews

नारणावास पंचायत क्षेत्र में भू स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का किया ड्रोन से सर्वे

ddtnews

रास्ते की मांग को लेकर एकत्रित हुए लोग, युवक ने फेंका एक पत्थर बोर्ड से टकराकर कांस्टेबल के सिर पर लगा

ddtnews

सिविल ड्रेस में शराब की दुकान पर रात 9 बजे जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मी पर किया लाठी से हमला, आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

Leave a Comment