जालोर. पंचायत समिति जालोर की विशेष साधारण सभा की बैठक शनिवार को प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता एवं जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार व विधायक जालोर तथा छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर के विशेष आतिथ्य में हुई । श्रवणसिंह बालोत, विकास अधिकारी जालोर ने महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना वर्ष 2024-25 का वार्षिक कार्य योजना श्रेणीवार कुल कार्य 4650 रूपये 27299.46 लाख की प्रस्तुत की। मनरेगा वार्षिक कार्य योजना पर सदन में विस्तृत चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया । प्रथम बार पंचायत समिति जालोर में आगमन पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग (विधायक जालोर) एवं छगनसिंह राजपुरोहित विधायक आहोर का साफा एवं माला पहनकर अभिनंदन किया गया l
बैठक में जिला परिषद सदस्य दरिया देवी एवं पंचायत समिति सदस्य उप प्रधान उगम कंवर, राजीवसिह, छगनाराम माली, नाथाराम, मगनाराम, बींजाराम, अल्का देवी, लीलू देवी, भगाराम, अणसी देवी, सीता देवी, प्यारी देवी, गणेश कंवर तथा सरपंच ग्राम पंचायत देवकी, मेडाउपराला, देबावास, सिवणा, बिबलसर, बागरा, ओडवाडा, गोदन, मडगांव, डूडसी एवं ब्लॉक स्तरीय विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन निशा कुट्टी ने किया।