DDT News
जालोर

जालोर में गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले एक स्कूल में मुख्य अतिथि बने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

  • मुख्य समारोह में विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने किया ध्वजारोहण

जालोर. जालोर जिले में 75वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर आरआई भगाराम मीणा के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
विज्ञापन

मुख्य समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा एवं सुशासन के संकल्प को साकार करते हुए राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत लोक कल्याणकारी फैसले एवं नीतिगत निर्णय से कृषकों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं सैनिक कल्याण सहित सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिले में उद्योग एवं पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करने की दिशा में विशेष प्रयास किये जायेंगे।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर 500 वर्ष पुराना सपना साकार हुआ है, हम सब इस गौरवमयी ऐतिहासिक पल के साक्षी बने है। इसके साथ ही भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें लाभावित किया गया है।

मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर रोहित कुमार ने राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन किया ।

Advertisement

समारोह में मूकबधिर विद्यालय के छात्रों ने ‘‘संदेशे आते हैं…’’ गायन पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक जालोर की छात्राओं ने ‘‘आयो फागणियो……’’ पैरोडी गीत पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं जालोर शहर की विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ‘‘गर्व मेरा भारत…….’’ गीत पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर किया। गोल्डन फ्यूचर स्कूल के बालक-बालिकाओं ने बालिका बेटी बचाओ की थीम सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। नेहरू युवा केन्द्र जालोर के लोक कलाकारों द्वारा गैर नृत्य एवं आपदा प्रबंधन जालोर की टीम द्वारा अग्नि से दुर्घटना पर बचाव राहत के तहत प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न नोजल उपकरणों से आग बुझाने के प्रयासों का प्रदर्शन करते हुए आमजन को जागरूक किया।

समाज कल्याण विभाग की झांकी, गांधी स्कूल व्यायाम में प्रथम रही

Advertisement

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। झांकियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रथम तथा रसद विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मार्च पास्ट में एनसीसी सीनियर ने प्रथम व स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्यायाम प्रदर्शन में महात्मा गाँधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय शिवाजी नगर जालोर ने प्रथम व राबाउमावि प्रताप चौक जालोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

वहीं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में साफ-सफाई व सजावट इत्यादि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मंदिरों में श्री क्षेमकरी माता मंदिर भीनमाल, श्री आखरिया हनुमान मंदिर शास्त्री नगर जालोर व घनश्याम मंदिर सदर बाजार जालोर को भी सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र के साथ 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, उप पुलिस अधीक्षक रतनाराम देवासी, तहसीलदार हंसराज़, विकास अधिकारी श्रवण बालोत, नगर परिषद जालोर के सभापति गोविन्द टांक, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, भूपेन्द्र देवासी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल एवं एडवोकेट मधुसूदन व्यास सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा, जितेन्द्र जालोरी, नूर मोहम्म्द एवं निशा कुट्टी ने किया।

Advertisement

सुबोध स्कूल में गर्ग ने किया ध्वजारोहण

 

Advertisement

इससे पहले सुबोध स्कूल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के द्वारा ध्वजारोहण एवं भारत माता का पूजन किया गया। सुबोध विद्या मंदिर के प्रबंध निदेशक तेनसिंह परमार ने बताया कि इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र जालोरी, कार्यक्रम अध्यक्ष खीमसिंह राठौड़ प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेंद्र परमार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जालौर , मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव हेमंत जालोरी एवं भैराराम चौधरी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता परमार ने सभी का स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया।

.
DDT

Advertisement

Related posts

केरिया के महेंद्र पारीक बने जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय संयोजक

ddtnews

पादरली प्रकरण : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया, शांति व्यवस्था के लिए इंटरनेट बंद

ddtnews

जालोर के 6 ब्लॉकों के 91 गांवों में चलेगा प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, 17 मंत्रालयों की योजनाओं से लाभान्वित होंगे जनजातीय परिवार

ddtnews

प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, 3 घायल: बाइक सवार नागाणा धाम दर्शन कर लौट रहे थे घर, तीनों घायल जोधपुर रेफर

Admin

बागी बसपा उम्मीदवार लालसिंह को घेरने की नई रणनीति में जुटी कांग्रेस, गहलोत ने किया गम्भीर मंथन

ddtnews

भीनमाल पुलिस ने 1 करोड़ की कीमत के 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया, आरोपी फरार

ddtnews

Leave a Comment