- मुख्य सचेतक गर्ग को धरनार्थियों ने किया कॉल तो अधिकारी मौके पर पहुँचे
जालोर. सायला उपखंड क्षेत्र के उम्मेदाबाद खण्ड के अंतर्गत आलासन में बिजली का तार टूटने से किसानों को दो दिन बिजली सप्लाई नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर जब किसान रेवतड़ा फीडर पर धरने पर बैठे तो कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुँचे और बिजली सुचारू करवाई।
जानकारी के अनुसार 132 केवी लाइन का तार टूट जाने से दो दिन बिजली बाधित हुई इधर तार को ठीक करने में दो दिन लग गए ऐसे में किसानों ने दो दिन बिजली सप्लाई नहीं आने से खेतों में फसलों का नुकसान होता देख धरना देना ही उचित समझा और तब जाकर जल्दी समाधान हुआ। धरने पर बैठे जिला परिषद सदस्य उषा देवी के पति जोगराज पुरोहित आलासन ने बताया कि दो दिन से किसान परेशान रहे और बुधवार को धरने पर बैठे तो कोई अधिकारी सुनने को राजी नहीं, ऐसे में हमने जालोर विधायक और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर जेईएन आए और लाइन दुरस्त करवा बिजली सुचारू करवाई। जिसके बाद किसान धरने से उठ गए। इधर जोगराज पुरोहित ने बताया कि कुछ बिजली के पोल जर्जर है जिन्हें जल्दी बदलने की हमने मांग की है।
इनका कहना है…
132 केवी का तार टूटने से दो दिन बिजली बाधित हुई। मंगलवार देर रात तक काम चला ऐसे में बुधवार शाम तक सप्लाई शुरू कर दी। वहीं कुछ पोल जर्जर है उन्हें बदला जल्दी ही जाएगा।
– प्रभात शर्मा, जेईएन डिस्कॉम उम्मेदाबाद