- आपातकालीन स्थितियों में की जाने वाली बचाव गतिविधियों का किया सफल प्रदर्शन
जालोर . 6वीं वाहिनी एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट विक्रम चौधरी व टीम कमांडर बसंत तिर्की के नेतृत्व में 6जे बटालियन एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भीनमाल के बालसमंद तालाब पर बाढ़ व आपातकालीन स्थिति होने पर किये जाने वाले बचाव कार्यो के मॉक अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीआरएफ जोधपुर की टीम ने भी भाग लिया।
मॉक अभ्यास के दौरान रेस्क्यू टीम ने अपने साथ लाये गये बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से बालसमंद तालाब पर आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने की मॉक ड्रिक मेंं 6 लोगों का नाव पलटने के बाद सुरक्षित बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया गया।
एनडीआरएफ टीम के उच्च कौशल प्रदर्शन की भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आपात स्थिति में एनडीआरएफ टीम ने समय-समय पर राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मॉक अभ्यास कार्य की मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एनडीआरएफ टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण, तहसीलदार रामसिंह राव, बीसीएमओ डॉ. दिनेश जांबानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन बंसल सहित एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम के सदस्य उपस्थित रहे।